भदोही:औराई दुर्गापूजा पंडाल अग्निकांड के मुवावजे के लिए डीएम सिंह गहरवार हुए मुखर
हम माले से नही जिले के मामले से स्वागत करते है - डीएम सिंह गहरवार,मृतक परिजन लगा रहे तहसील का चक्कर,कहा गया रेड क्रॉस सोसायटी में मिला दान - डीएम सिंह गहरवार
मुख्यमंत्री की पारदर्शी छवि को धूमिल कर रहे जिले के कुछ मातहत – डीएम सिंह गहरवार
रिपोर्ट: असरफ संजरी
भदोही। आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव और भदोही विधानसभा से प्रत्याशी रहे युवा नेता डीएम सिंह गहरवार ने नवागत जिलाधिकारी विशाल सिंह का जनपद में न केवल स्वागत किया बल्कि जिले के मुख्य मुद्दों को भी प्रस्तुत करके ज्ञापन भी दिया ।जिसमे जिले की सबसे चर्चित और दुखद परिघटना औराई दुर्गा पूजा पंडाल अग्निकांड में मृतक और घायलों को मुवावजे को लेकर था। डीएम सिंह गहरवार ने पत्रक देकर मांग किया की आधे दर्जन मृतक परिजनों को आज तक मुवावजा नही मिला है जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा घोसणा किया गया था की मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हज़ार सहायता राशि मिलेगा किंतु दुर्भाग्य पूर्ण है की कुछ मृतकों के परिजन आज तक तहसील सहित विभागो का चक्कर काट रहे है ।श्री गहरवार ने बताया कि उस समय जनपद के लोगो ने रेड क्रॉस सोसायटी फंड में लाखो रुपए दान भी किया किंतु फिर भी लोगो का ठीक से इलाज नहीं हुआ और न ही कुछ लोगो को मुवावाजा भी दिया गया।उन्होंने सरकार से मांग किया की तत्काल मुवावजा दिया जाय अन्यथा हम प्रदर्शन करेंगे और आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। डीएम सिंह गहरवार ने जनपद के और भी कई मुद्दे जिसमे मुफ्त शिक्षा का अधिकार और तमाम जर्जर सड़को की हालात सुधारने हेतु पत्र दिया। डीएम सिंह गहरवार ने कहा की हमारे पास माला नही बस मामला है जिसका निस्तारण किया जाना आपके हाथ है ,जिस पर जिलाधिकारी विशाल सिंह ने आश्वासन दिया की शासन के निर्देशों का पूर्ण पालन सहित जीरो टालरेंश सरकार की नीति का भी बखूबी निर्वहन किया जाएगा।दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।इस मौके पर जिलाध्यक्ष सर्वेश राय,महासचिव मनोज दुबे,चंद्रशेखर यादव,सचिव इब्राहिम अंसारी,बड़े बहादुर सिंह,रंजित मौर्य,किशन सिंह ,राकेश विश्वकर्मा,पंकज बिंद,आर्यन पाठक,बाबा सिंह ,मेही यादव ,शुभम सिंह,अनूप तिवारी ,आदि लोग उपस्थित रहे।