Azamgarh :खेत में लघु शंका करने पर दबंगों ने मारपीट कर किया घायल मुकदमा दर्ज
खेत में लघु शंका करने पर दबंगों ने मारपीट कर किया घायल मुकदमा दर्ज
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत नगर पंचायत अजमतगढ़ सुभाष नगर निवासी सूरज पुत्र हरिश्चंद्र और देवेंद्र उर्फ राहुल पुत्र हरिश्चंद्र अपनी मोटरसाइकिल बनवाने बाजार गए हुए थे उसी समय लघुशंका मालूम होने पर खेत में चले गए और लघु शंका करने लगे इसी बीच अजमतगढ़ नगर पंचायत के ही हिमांशु प्रियांशु उर्फ़ विवेक पुत्रगढ़ अनिल मोदनवाल, अनिल मोदनवाल पुत्र विश्वनाथ मोदनवाल ने लघु शंका कर रहे लड़कों पर मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए लाठी और राड लेकर दौड़ा पड़े और दोनों भाइयों को बुरी तरह घायल कर दिया तथा सर भी फट गया लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कर घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए भेजा घायल जीयनपुर कोतवाली पहुंचकर लिखित प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाया है जीयनपुर कोतवाली ने प्रार्थना पत्र के आधार पर धारा 115 (2), 352, 351 (2), अनुसूचित जाति नृशँसता की धारा 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)(va) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है l