आजमगढ़:पुलिस ने 50 हजार रूपयें के इनामिया अपराधी को मुंबई से किया गिरफ्तार

Azamgarh: Police arrested a criminal with a reward of 50 thousand rupees from Mumbai

 रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़ 2 जून: वादी मो0 सादिक पुत्र रिजवान निवासी छिछोरी थाना बिलरियागंज आजमगढ़ द्वारा थाना बिलरियागंज पर प्रा0पत्र दिया कि अभियुक्तगण जाकिर खान पुत्र स्व0 याकूब खान निवासी वार्ड न0 29 पेड़ी वाली गली जिला हरदहा मध्यप्रदेश द्वारा खुद को कोयलो का सप्लाई का व्यवसाय करता है और कोयले सफ्लाई देने के नाम पर दिनांक 29.जनवरी 2013 को 20 लाख 05.02 फ़रवरी 2013 को 12 लाख रुपया व 06 मार्च 13 को 10 लाख रुपया दिनांक 11 मार्च 13 को 10 लाख रुपया , दि0 11.03.12 को 10 लाख रुपया , तथा दिनांक 12.03.13 को 10 लाख रुपया कुल 62 लाख रुपया ले लिया और कोयले की सफ्लाई भी नही किया । प्रा0पत्र के आधार पर मु0अ0स0 259/14 धारा 406/419/420/504/506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । अभियुक्त लगातर फरार चल रहा था । जिस पर  श्रीमान् उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र आजमगढ़ महोदय द्वारा 50,000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया, एसटीएफ उत्तर प्रदेश, लखनऊ टीम द्वारा रूपये 50,000/-के पुरस्कार घोषित व वांछित अभियुक्त जाकिर खान की गिरफ्तारी हेतु अभिसूचना संकलन किया जा रहा था। अभिसूचना संकलन के क्रम में ज्ञात हुआ अभियुक्त जाकिर खान वेस्ट मुम्बई, महाराष्ट में मौजूद होने की सूचना पर उ0नि0 श्री जावेद आलम सिददीकी, उ0नि0 चन्द्रप्रकाष मिश्र, मुख्य आरक्षी मृत्यंजय सिंह, मुख्य आरक्षी यषवन्त कुमार सिंह व आ0 चालक कुमुदेष कुमार की टीम द्वारा बिल्डिंग नम्बर-22 मकान न0-22 पार्क साइट थाना पार्क साइट बिक्रौली, वेस्ट मुम्बई, महाराष्ट्र से अभियुक्त जाकिर खाऩ उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त जाकिर खान  उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि वह नागालैण्ड (नागमी मोडा) में कोल माइनिंग का काम करता था। थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ के रहने वाले रिजवान से कोयला बेचने के सम्बन्ध में कुल 62 लाख रू0 एडवांस पैसा लिया गया था जिसमें से उसे 40 लाख का कोयला दिया था। कोल माइनिंग में नुकसान होने की वजह से कोल माइनिंग बंद करनी पडी और उसके द्वारा बकाया रूपया वापस नही किया गया जिसके सम्बन्ध में श्री रिजवान द्वारा थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ में मु0अ0सं0-259/2014 धारा-406, 419, 420, 504, 506 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उक्त घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था एवं उसकी गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार घोषित किया गया था, जिसकी जानकारी होने पर वह मुम्बई स्थित उपरोक्त पते पर लुक छिपकर रहने लगा।गिरफ्तार अभियुक्त जाकिर खान को मा0 31वें न्यायालय विक्रोली (पूर्व) मुम्बई के समक्ष प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर जनपद आजमगढ लाकर सक्षम न्यायालय के समक्ष आज दिनांक 02.07.2025 को प्रस्तुत किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना स्थानीय  सम्पादित की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button