क्रिकेट अकादमी राजल ने अकादमी मझौली राज को 120 रनों से हराकर विजयी।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त तथा देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित देवरिया क्रिकेट लीग में आज का मैच देवरिया क्रिकेट एकेडमी रजला रोड और लायंस डेन क्रिकेट एकेडमी मझौली राज के बीच खेला गया। जिसमें देवरिया क्रिकेट एकेडमी रजला रोड ने लायंस डेन क्रिकेट एकेडमी मझौली राज को120 रनों से हराया। आज सुबह देवरिया क्रिकेट एकेडमी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 203 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें सूर्यांश यादव ने 42 गेंद पर तीन चौके और 8 छक्कों की मदद से 87, शेखर साहनी ने 25, अभिजीत मिश्रा ने 20, सुल्तान रजा ने 16 तथा आकाश चौधरी ने 10 रनों का योगदान दिया। लायंस डेन क्रिकेट एकेडमी मझौली राज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मो. साहिल अली ने 4 तथा प्रिंस यादव – रितिक यादव एवं मोहम्मद अयाज ने क्रमशः दो-दो विकेट प्राप्त किया।
204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लायंस डेन क्रिकेट एकेडमी मझौली राज की टीम 83 रनों पर ऑल आउट हो गई, फजल इमाम ने 15, उत्सव पाण्डेय ने 14, तथा सुबोध ने 11 रनों का योगदान दिया। देवरिया क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आकाश चौधरी ने 3, अजय पासवान एवं शेखर साहनी ने दो-दो तथा वारिस एवं दीपक ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
पूरे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले देवरिया क्रिकेट अकादमी के आकाश चौधरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देवरिया के सीनियर क्रिकेट खिलाड़ी राहुल पटेल ने प्रदान किया। इस दौरान देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष/प्रभारी सचिव नागेंद्र त्रिपाठी, वरिष्ठ संयुक्त सचिव कलाम खान, क्रिकेट कोच शाने हबीब, तारकेश्वर साहनी तथा रजत मद्धेशिया सहित अन्य सीनियर खिलाड़ी उपस्थित रहे।
आज के मैच में निर्णायक की भूमिका में डीसीए पैनल के अंपायर अंबिकेश द्विवेदी पंकज जयसवाल तथा स्कोर अभिषेक विश्वकर्मा रहे।