नेगेटिव रोल से मैं अपने गुस्से को बाहर निकाल लेती हूं : सुमुखी पेंडसे

I get my anger out of negative roles: Sumukhi Pendse

मुंबई: टीवी शो ‘पुकार- दिल से दिल तक’ में एक्ट्रेस सुमुखी पेंडसे एक बिजनेस वुमन का किरदार निभा रही हैं, जो बेहद सख्त हैं। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि नेगेटिव रोल्स उन्हें कैमरे के सामने अपने अंदर पनप रहे गुस्से को बाहर निकालने का मौका देता है।

 

शो में वह नेगेटिव रोल राजेश्वरी माहेश्वरी की भूमिका में है।

 

 

 

 

उन्होंने कहा, “राजेश्वरी एक बिजनेस वुमन हैं, जिसने अपने दम पर ‘माहेश्वरी मसाला’ कंपनी को एक नए मुकाम तक पहुंचाया है। वह न सिर्फ एक सफल बिजनेस वुमन हैं, बल्कि माहेश्वरी परिवार की मुखिया भी हैं, जो बिजेनस और फैमिली दोनों की जिम्मेदारी उठाती हैं। उसका बिजनेस ही उसका बच्चा है, और वह इसकी सफलता के लिए हरसंभव कोशिश करती हैं।”

 

 

 

 

एक्ट्रेस ने कहा कि लंबे समय के बाद नेगेटिव रोल निभाना रोमांचक है।

 

उन्होंने कहा, “मुझे नेगेटिव रोल निभाने में मजा आता है। इससे मुझे मन के अंदर पनप के गुस्से को कैमरे के सामने बाहर निकालने का मौका मिलता है, जिससे असल जिंदगी में एक अच्छा इंसान बनना आसान हो जाता है।”

 

 

 

 

सुमुखी ने आगे कहा, “मेरा व्यक्तित्व दबंग है और मेरी हरी आंखें इस स्वभाव को और उभारती हैं। कास्टिंग डायरेक्टर अक्सर मुझे ऐसे व्यक्ति के रूप में देखते हैं जो स्क्रीन पर हिम्मती या मजबूत दिख सकती हो, जो सभी पर कंट्रोल कर सकती हो। यह सब नेगेटिव रोल्स के लिए अच्छे से काम करता है।”

 

 

 

 

 

इससे पहले सुमुखी ने एक बयान में कहा था कि शो में राजेश्वरी का किरदार निभाना फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में जया बच्चन के रोल के जैसा लगता है। उन्होंने कहा, ”राजेश्वरी का रोल ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में जया बच्चन जी के किरदार के जैसा लगता है। मैं इस किरदार को निभाने के लिए उत्साहित हूं, क्योंकि मुझे एक बिजनेस वुमन और मजबूत इरादों वाली महिला का किरदार निभाने का मौका मिला है।”

 

 

 

 

 

शो में वेदिका के रूप में सायली सालुंके और गौतम के रूप में करण वी. मेहरा हैं।

 

‘पुकार- दिल से दिल तक’ का निर्माण प्रतीक शर्मा और पार्थ शाह ने अपने बैनर एलएसडी स्टूडियोज के तहत किया है।

Related Articles

Back to top button