सजग प्रहरी के रुप मे काम करने वाले पत्रकारों को किया सम्मानित
रिपोर्ट संजय सिंह
नगरा(बलिया) एक प्रतिष्ठान में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को प्रातः साढ़े दस बजे सम्पन्न हुआ। इस मौके पर नगरा क्षेत्र के पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति मे संस्था के प्रमुख डॉक्टर सुरेश तिवारी ने कहा कि आज संस्शाधन विहिन व्यवस्था के विषम परिस्थितियों मे भी पत्रकारों का समाज हित मे कार्य करना बहुत महत्वपूर्ण है। यह लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रुप मे आज जनहित के सवाल पर जनता के समस्या को उजागर करके सजग प्रहरी के रुप मे आईना दिखाने का कार्य करते हैं। इस अवसर पर दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता देव नारायण प्रजापति देवा भाई, अन्य संवाददाता ओम प्रकाश वर्मा, संजय पांडेय, अश्वनी कुमार पांडेय, कृष्ण मुरारी पांडेय, सन्मार्ग के बसन्त पांडेय तथा नगरा संवाददाता संजय बहादुर सिंह, भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के जनार्दन तिवारी को अंगवस्त्र इत्यादि से सम्मानित किया गया।