खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने किया निरीक्षण।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
देवरिया, जिलाधिकारी के निर्देश पर विगत दो दिनों में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने जनपद के विभिन्न ब्लाकों में स्थित प्राथमिक विद्यालय से एमडीएम के नौ नमूने संग्रहित किया जिनमें प्रमुख रूप से रोटी, तैयार, चावल, तैयार सब्जी एवं पक्की हुई दाल के नमूने लिए गए। मौके पर उपस्थित 229 बच्चों को संचारी रोग के दृष्टिगत बचाव के उपाय बताए गए एवं खाद्य सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया।
पिपरा नाजिर सलेमपुर स्थित पीडीएस की दुकान का भी निरीक्षण किया गया एवं गेहूं एवं चावल के नमूने संग्रहित किए गए। दुकान का खाद्य सुरक्षा में रजिस्ट्रेशन नहीं पाए जाने पर दो दिनों का समय दिया गया जिसमें वह अपना पंजीकरण सुनिश्चित करें।