अमृत सरोवर का विधायक ने किया उद्घाटन।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परसिया तिवारी में
अमृत सरोवर का बरहज विधायक दीपक मिश्र शाका ने उद्घाटन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सभा परसिया की
ग्राम प्रधान श्रीमती नीतू तिवारी ने किया उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान विधायक दीपक मिश्रा ने कहा कि भारत सरकार व उत्तर प्रदेश की सरकार भूजल स्तर को बनाए रखने के लिए कार्य योजना शुरू किया है। इससे पर्यावरण को संरक्षण मिलेगा वहीं पशु पक्षियों को जो प्रकृति के संतुलन है उनका सुरक्षा प्राप्त होगा। बैठक में खंड विकास अधिकारी बरहज एडियो पंचायत बरहज ग्राम पंचायत अधिकारी, जयप्रकाश मिश्रा, रामनिवास उपाध्याय, राजीव मिश्रा, पद्माकर मिश्रा ,प्रमोद सिंह, सर्वेश दीक्षित, धीरेंद्र तिवारी ,दीपू तिवारी, रामपति तिवारी, संजय पासवान, सीताराम दीक्षित जूना दीक्षित, सहित सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में आगंतुक अतिथियों के प्रति ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धीरेंद्र तिवारी ने आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन पंकज कुमार शुक्ला ने किया।