आजमगढ़:हरे पेड़ों की कटाई जोरों पर बन विभाग मौन शिकायत लेकर पीड़ित पहुंचा डीएफओ कार्यालय
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़
रौनापार थाना क्षेत्र मे इस समय हरे पेड़ों की कटाई जोरों पर चलरही है सूचना के बाद भी बन विभाग मौन है। इस संबंध मे स्थानीय थाना क्षेत्र के फैजाबाद गांव निवासी राजू चौहान पुत्र टेल्हू चौहान गांव के आधा दर्जन लोगों पर लाटघाट रौनापार मार्ग पर गांव के सामने सड़क का पेड़ काटने की शिकायत लेकर डीएफओ कार्यालय आजमगढ़
पहुंच कर शिकायत किया कि गांव के कुछ अराजक तत्वों द्वारा सड़क का पेड़ 21 मई 2024 की रात 11:00 बजे काट कर घर ले जा रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तो लोग भाग खड़े हुए। इसकी शिकायत संबंधित अधिकारी जीयनपुर सगड़ी को किया तो उसने अनसुना कर दिया। जिस पर पीड़ित ने डीएफओ कार्यालय आजमगढ़ लिखित शिकायत किया है। डीएफओ ने कहा कि इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में फारेस्टर जीवनपुर हल्का क्षेत्र से पूछा गया तो बताया कि उसकी जानकारी हमको है ,यह सड़क का गिरा हुआ पेड़ था। जिसको ग्रामीण सड़क से हटा रहे थे।
पीड़ित राजू चौहान ने वन मंत्री उत्तर प्रदेश, कमिश्नर और जिलाधिकारी को भी लिखित शिकायत किया है । तथा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत पत्र भेजा है।