Azamgarh news:मेघालय के राज्यपाल फागु चौहान द्वारा मुंशी गया प्रसाद स्मृति ग्रन्थ का किया गया विमोचन

रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान ने आजमगढ़ जिला के फूलपुर तहसील के अम्बारी बाजार मे स्थित जनता इंटर कालेज के प्रांगड़ में मुंशी गया प्रसाद स्मृति ग्रन्थ(एक आदर्श अध्यापक की कहानी) के पुस्तक का विमोचन किया  । विमोचन के उपरांत द्वारा रुद्राक्ष का पौधारोपड़ किया गया ।राज्यपाल फागु चौहान ने जनता इंटर कालेज में पहुँचकर सर्व प्रथम माँ सरस्वती एवं मुन्शी जी के चित्र पर धूप ,दीप और माल्यार्पण किया । देवज्ञ दुर्वासा मण्डल मुन्ना बाबा के द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार किया गया । इसे के बाद राज्यपाल द्वारा एक आदर्श शिक्षक की कहानी मुंशी गयाप्रसाद यादव के स्मृति ग्रंथ का विमोचन किया । इसके बाद मुंशी गयाप्रसाद स्मृति समिति के संयोजक डॉ सुरेश यादव एवं जनता इंटर कालेज के प्रबन्धक अजय नरेश यादव ने राज्यपाल को अंगवस्त्रम एवं अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया।राज्यपाल फागु चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व राम नरेश यादव का ऐसा व्यक्तित्व एवं कृतित्व रहा है ,जो सर्व विदित है । उनके पिता स्व मुंशी गयाप्रसाद यादव ने कठिन परिस्थितियों में शिक्षा और पर्यावरण की अलख जगाकर क्षेत्रवासियों को शिक्षित करने का कार्य किया। जिससे यह पिछड़ा क्षेत्र शिक्षा की रोशनी से जगमग कर रहा है ।पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व रामनरेश यादव के पिता मुंशी गया प्रसाद यादव का जन्म फूलपुर तहसील क्षेत्र के आंधीपुर गांव में हुआ था। इस अवसर पर प्राचार्य गाजीपुर डॉ सबिता भारद्वाज , डॉ राजेन्द्र प्रसाद मुनि , प्राचार्य यादवेंद्र आर्य , डॉ सुरेश यादव , फूलपुर नगर अध्यक्ष राम अशीष बरनवाल , प्रेमी जी , प्रिंसिपल हरेंद्र प्रताप सिंह ,डॉ सन्दीप यादव ,नीरज यादव,परशुराम यादव ,बिरेन्द्र यादव ,सुबास यादव ,उपजिलाधिकारी नरेंद्र गंगवार ,नायब तहसीलदार सुशील कुमार ,क्षेत्राधिकारी अनिलकुमार बर्मा ,कोतवाल अनिल सिंह आदि रहे । अध्यक्षता पूर्व प्रिंसिपल इस्माइल शाह एवं संचालन दिनेश यादव ने किया । अन्त मे स्कूल प्रबन्धक अजय नरेश यादव ने आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button