तीन पीड़ितों के खाते में साइबर क्राइम पुलिस ने कराया धनराशि वापस 

स्थानांतरित धनराशि अपने खाते में पाकर पीड़ितों ने जताया पुलिस का आभार 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। साइबर क्राइम पुलिस द्वारा कुल तीन व्यक्तियों के खाते से स्थानांतरित किए गए 53,924 रुपए को वापस कराया। स्थानांतरित धनराशि को अपने खाते में पाकर पीड़ितों ने पुलिस का आभार जताया।

एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन द्वारा जनपद में हो रहे साइबर अपराध की रोकथाम के लिए साइबर क्राइम पुलिस थाना को निर्देशित किया गया है कि किसी पीड़ित व्यक्ति के साथ हुए धोखाधड़ी, सोशल साइट के दुरुपयोग पर त्वरित करें। उक्त के क्रम में आवेदक आलोक प्रताप सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी पुलिस लाइन ज्ञानपुर के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि 6 अक्टूबर 2024 को कुल 10,000/- रुपये दूसरे व्यक्ति के खाता में स्थानांतरित हो गया। खुशी पांडेय निवासी ज्ञानपुर का 18 अक्टूबर 2024 को अवैध तरीके से फ्राड कर 4988 रुपए निकाल लिए गए।

कमला देवी पत्नी रामलाल निवासी मई सोनहर महुआपट्टी थाना भदोही का 18 नवंबर को अवैध तरीके से कुल 38,936 रुपए की निकासी कर ली गई। जिसके संबंध में जनसुनवाई के माध्यम से प्रार्थना पत्र दिया गया था। साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा उक्त प्रार्थना पत्रों का अवलोकन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए बैंको के अधिकारियों तथा एनपीसीआई से संपर्क कर संबंधित खाता में निकासी पर रोक लगवाते हुए खाताधारक व स्थानीय पुलिस से संपर्क स्थापित कर उक्त धनराशि पीड़ितो के खाते में वापस कराया।

Related Articles

Back to top button