पूर्ब मंत्री एवं बर्तमान सांसद का टिकट मिलने के विकासखंड धनपतगंज के संजय नगर बाजार मे भव्य स्वागत
रिपोर्ट । विपिन तिवारी सुल्तानपुर
सुल्तानपुर। बर्तमान सांसद मेनका गाँधी को टिकट मिलने के बाद विकासखंड धनपतगंज के संजय नगर बाजार मे स्वागत समारोह का कार्यक्रम रखा गया । स्वागत समारोह मे बहुत भारी संख्या मे भजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे , कार्यकर्ताओं के अबकी बार चार सौ पार के नारे से पुरी बाजार गूंज उठी । बताते चले यह कार्यक्रम मुख़्य रूप से धर्मेश मिश्रा वाड़ नम्बर 22 जिला पन्चायत् प्रतिनिधि के द्वारा सम्पन कराया गया।
इस कार्यक्रम मे छेत्र के प्र्त्येक् बर्ग के महिला , पुरुष भारी संख्या में मौजूद रहे।
छेत्र के सम्मानित लोगो मे
पिंटू मिश्रा खौसी,ज्वाला तिवारी, राजेंद्र तिवारी ,राम धीरज मिश्रा , मोहन मिश्रा, फूलचंद यादव, गया प्रशाद तिवारी , बासुदेव तिवारी , शतीश बरनवाल, रामसुख बरनवाल आदि अनेक सम्भ्रान्त लोग मौजूद रहे।