Jaunpur news:बाल विज्ञान मेले का हुआ आयोजन

रिपोर्ट-शमीम

जौनपुर। ठा. जयकरन सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित राजेपुर धर्मापुर स्थित तिलकधारी मेमोरियल कॉलेज में बाल मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती मनोरमा मौर्य अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर ने किया तत्पश्चात मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि डॉ राम सूरत मौर्य नगर उपाध्यक्ष भाजपा को विद्यालय संथापक डॉ (कैप्टन) इन्द्रजीत सिंह, प्रबंधक दिलीप सिंह, प्रदीप सिंह, स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना सिंह ने आर्ट क्राफ्ट एवं विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कराया। स्कूल के छात्रों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में जीवन को आसान बनाने वाले आधुनिक उपकरणों की झलक प्रस्तुत की जिसमें ब्लाइंड सेंसिंग स्टिक, क्राउड कंट्रोल सिस्टम, डिजिटल फेंसिंग, मोर्डन होम, आधुनिक कृषी उपकरण, दुर्घटना से बचाने वाली कार, ट्रेन कवच व रोबोट आदि मॉडल प्रस्तुत किये गए। छात्रों द्वारा बनाए गए हंटेड हाउस (भूत बंगला) ने लोगों को डराया तथा आर्ट एवं क्राफ्ट के मॉडलों में जौनपुर के शाही ब्रिज, ओवर ब्रिज, इंडिया गेट, किला व अन्य मॉडलों की सराहना हुई। मुख्य अतिथि ने छात्रों से पूछा कि वे भविष्य में क्या करना चाहते है, उनके द्वारा बनाए गए मॉडलों की जमकर तारीफ की और उन्हें शुभकामनाएं दी। बाल मेले में स्कूल के छात्रों ने विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाई, स्वयं विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को बनाया और उसके स्टॉल लगाए। कूपन सिस्टम से सामानों की खरीद व बिक्री की गई। जिसमें बच्चों ने व्यापार के गुण सीखें। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के झूलों का आनंद लिया। स्कूल के संस्थापक डॉ कैप्टन इंद्र जीत सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों एवं सम्मानित अभिभावकों का स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ किया गया। भ्रूण हत्या को रोकने जैसे प्रयासों की प्रस्तुतियां दी गई। वही डॉ रामसूरत मौर्या जी ने कहा की उन्होंने बहुत से विद्यालयों का भ्रमण किया है किंतु जिस तरह स्कूली शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक तकनीकी शिक्षा का ज्ञान बच्चों को दिया जा रहा है वह सराहनीय है। यही बच्चे भविष्य का निर्धारण करेंगे। प्रबंधक दिलीप सिंह व प्रधानाचार्य अर्चना सिंह ने स्कूल के समस्त स्टाफ, शिक्षक व शिक्षिकाओं को कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराने के लिए धन्यवाद दिया।
उक्त अवसर पर डॉ एसके सिंह, डॉक्टर मनोज कुमार, इंद्र बहादुर सिंह, प्रभु दयाल श्रीवास्तव, अनिल दुबे, इकराम अंसारी, लल्लन सिंह, अब्दुल हक अंसारी, निशकांत दुबे, अमित कुमार गुप्ता, शशांक सिंह रानू, धर्मेंद्र सेठ, विष्णु सहाय, आशीष चौरसिया, प्रदीप श्रीवास्तव, कौशल त्रिपाठी, सुनील कनौजिया, शम्मी गुप्ता, सरिता मिंगलानी, आकाश केसरवानी, अजय नाथ जायसवाल, आरिफ अंसारी, अभिषेक अग्रहरी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button