आजमगढ़:मृतका पूजा के परिजनों ने जहानागंज पुलिस पर मुकदमा न दर्ज करने का लगाया आरोप
आजमगढ़ जहानागंज थाना क्षेत्र के कोल्हूखोर गांव निवासी पूजा पुत्री सर्वजीत सरोज की लाश 23 मई 2023 को तुलसीपुर पानी टंकी के पीछे जंगल में पेड़ से लटकी मिली जिसे जहानागंज की पुलिस आनन-फानन में माता-पिता व ग्रामीणों से पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया जिसका पीएम रिपोर्ट 24 मई 2023 को हुआ और पीएम रिपोर्ट भी थाना अध्यक्ष संजय सिंह को प्राप्त हो गई है। वही परिजनों का आरोप है की थानाध्यक्ष पीएम रिपोर्ट नहीं दे रहे हैं और ना ही परिजनों को बता रहे हैं कि पीएम में क्या आया है। परेशान परिजनों ने आशंका जताई हैं कि थानाध्यक्ष द्वारा मामले को दबाया जा रहा है।क्योंकि जंगल में जाने वाले रास्ते पर सीसी कैमरा लगा है अगर जहानागंज पुलिस सीसीटीवी फुटेज को निष्पक्षता से अगर जांच करें तो पूरा मामला साफ हो जाएगा और हत्यारे पकड़े जाएंगे। परिजनों ने आरोप है कि किसी दबाव में आकर थानाध्यक्ष जहानागंज हम लोगों की बात नहीं सुन रहे हैं जब भी हम लोग बात करने के लिए थाने पर जा रहे हैं तो गोल मटोल जवाब दे रहे हैं। वहीं परिजनों ने बताया कि अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम उच्च अधिकारियों से गुहार लगाकर इंसाफ की मांग करेंगे।