Jaunpur news:शौच को निकली किशोरी का संदिग्ध स्थिति में फंदे से लटका मिला शव
Jaunpur:सवायन के पूरा रामसिंह में सोमवार की सुबह शौच को निकली किशोरी का संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ में फांसी से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई। सरसरी तौर पर आत्महत्या का मामला मानते हुए छानबीन में जुटी पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण पूरी तरह साफ हो सकेगा।सुबह शौच को जा रही कुछ महिलाओं की नजर आम के पेड़ में दुपट्टे से फंदे के सहारे लटकी किशोरी के शव पर पड़ी(On Monday morning in Pura Ramsingh of Sawayan, a sensation spread after the dead body of a teenager who went out to defecate was found hanging from a mango tree under suspicious circumstances. Summarily assuming it to be a case of suicide, the police engaged in the investigation say that the cause of death will be completely clear only from the post-mortem report. Some women going to the toilet in the morning saw the dead body of a teenager hanging from a dupatta in a mango tree. lay on) महिलाओं के शोर मचाने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। मृत किशोरी की पहचान गांव के ही इसराइल की 17 वर्षीय पुत्री चांदनी के रूप में हुई। उसका घर घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर दक्षिण तरफ है।खबर लगने पर स्वजन आ गए। गांव में तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। पूछताछ में स्वजन ने बताया कि भोर में चांदनी शौच जाने की बात कहकर घर से निकली थी। उसकी तबीयत अक्सर खराब रहती थी। इससे वह तनावग्रस्त रहा करती थी।अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी मनोदशा में उसने मौत को गले लगाने का कदम उठा लिया हो। थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। गांव के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।