यूपी के जौनपुर में सड़क हादसे में बाइक सवार भाई-बहन सहित तीन की गई जान,मचा कोहराम

जौनपुर जिले में सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर बीते 24 घंटे के भीतर हुए सड़क हादसों में भाई-बहन सहित तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे सिंगरामऊ बाजार के पेट्रोल पंप, मछलीशहर के समाधगंज और बदलापुर में हुईं। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के सिंगरामऊ बाजार मस्थित पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को कार की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की मौत हो गई। डडारी गांव निवासी दिनेश गौतम के पुत्र शिवम गौतम (20) अपनी बहन शिवानी गौतम (18) के साथ क्षेत्र के कबेली गांव में अपने मामा के यहां पुण्य तिथि में आए थे। सोमवार को यहां से घर जा रहे थे।सिंगरामऊ बाजार स्थित पेट्रोल पंप के समीप सामने से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया। शिवानी कक्षा 12वीं की छात्रा थी और शिवम ग्रेजुएशन कर रहा था। दोनों के निधन से परिजनों में कोहराम मच गया। मां मीना देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है(Three people, including a brother and sister, were killed and two injured in road accidents that took place within the last 24 hours at different places in Jaunpur district on Monday. The injured have been admitted to hospital. On getting information about the incident, there was chaos among the family members. The accidents took place at Singramau Bazar’s petrol pump, Machhlishahr’s Samadhganj and Badlapur. A bike rider brother and sister died in a car collision on Monday near the petrol pump located in Singramau market of Singramau police station area. Shivam Gautam (20), son of Dinesh Gautam, a resident of Dadari village, along with his sister Shivani Gautam (18), had come to his maternal uncle’s place in Kabeli village of the area on his death anniversary. Were going home from here on Monday. The car coming from the front hit the bike near the petrol pump located in Singramau market. Both died on the spot. On information, the police took the dead bodies into custody. Shivani was a class 12th student and Shivam was pursuing graduation. Due to the death of both, there was chaos in the family members. Mother Meena Devi and other family members are in bad condition by crying)मछलीशहर: कुरनी गांव निवासी अनुज(18) पुत्र फूलचंद व आयुष(17) पुत्र स्व.प्यारेलाल निवासी कुरनी बैशवारी एक ही बाइक से समाधगंज बाजार जा रहे थे। गांव से निकलते ही अज्ञात वाहन ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन एंबुलेंस की सहायता से मछलीशहर सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने दोनों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही अनुज की मौत हो गई, जबकि आयुष की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। आयुष के बहन की सोमवार को शादी है।बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के जौनपुर रोड पर नहर की पुलिया के पास सरोखनपुर गांव में एक जीप और बाइक की हुई टक्कर में बाइक सवार जगतपुर निवासी अमित तिवारी घायल हो गए,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button