तालिबान और ईरानी सेना के बीच छिड़ी जंग,अफगानिस्तान पर मिसाइलों की बारिश,तालिबान के खिलाफ मुस्लिम देश ने छेड़ी जंग

दुनिया में अचानक एक नया विवाद शुरू हो गया है। इसमें एक तरफ खतरनाक तालिबानी लड़ाके हैं तो दूसरी तरफ ईरान की सेना, जो अमेरिका और इजरायल जैसे मुल्कों से युद्ध लड़ने में खुद को सक्षम बताती है।फिलहाल भारी हथियारों का इस्तेमाल नहीं हो रहा है, मगर तालिबानी नेता जरूर अभी युद्ध पर मंथन कर रहे हैं। तालिबानी कमांडर ने युद्ध का ऐलान कर दिया है। दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है और दोनों तरफ से मौतों का भी आलम है(Suddenly a new controversy has started in the world. In this, there are dangerous Taliban fighters on one side and on the other hand, the army of Iran, which describes itself as capable of fighting the war with countries like America and Israel. At present, heavy weapons are not being used, but the Taliban leaders are still churning on the war. Are. The Taliban commander has declared war. There is firing from both the sides and there are reports of deaths from both the sides)अफगानिस्तान में फिर गोलियों गूंज रही हैं। तालिबानी लड़ाके एक बार फिर खून बहाने पर आमादा हैं। तालिबानी इस बार ईरान के बॉर्डर पार कर चुके हैं और ईरान की सेना पर गोलियां बरसा रहे हैं। बारुदी शोर के बीच खून भी बह रहा है। दोनों तरफ से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। खून बहाने की नौबत पानी की वजह से आई है,ईरान ने आर्टिलरी और ड्रोन का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। तालिबान के कई इलाकों पर गोलीबारी की गई है। सबसे ज्यादा धमाके अफगानिस्तान के रूस में हुए हैं। ईरान ने 11 तालिबानी लड़ाकों के मारे जाने का दावा किया है। तालिबान की तरफ से भी कई वीडियो जारी किए गए हैं। वीडियो में तालिबानी लड़ाके ईरान बॉर्डर की तरफ जाते दिख रहे हैं। अब दोनों देशों के बीच विवाद की वजह समझिए,(Iran has started using artillery and drones. Several areas of Taliban have been fired upon. Most of the explosions have happened in Russia of Afghanistan. Iran has claimed to have killed 11 Taliban fighters. Several videos have also been released by the Taliban. In the video, Taliban fighters are seen walking towards the Iran border. Now understand the reason for the dispute between the two countries)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button