आजमगढ़ में सांप काटने से मरी लड़की को जिंदा करने करवाई झाड़-फूंक, 5 घंटे चला तमाशा
आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अवांव गांव में गुरुवार की रात लगभग 9 बजे खाना बनाकर बचे आटा को स्टोर रूम में रखने गई, गीता राजभर (19) पुत्र इंद्रजीत राजभर को सांप ने काट लिया, इस घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली परिजन लेकर सिधारी स्थित नर्सिंग होम गए(Geeta Rajbhar, 19, son of Indrajit Rajbhar, was bitten by a snake while keeping leftover flour in a store room at Awan village in Mubarakpur police station area of Azamgarh district at around 9 pm on Thursday The relatives took him to a nursing home in Sidhari) जहां डॉक्टर ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया पर जो सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दी इसके बाद परिजन लेकर के गाजीपुर स्थित अमवा के इस सती माई के स्थान पर गए वहां भी कुछ फायदा ना होने के बाद शुक्रवार की सुबह लड़की की दाह संस्कार करने के लिए ग्वारीघाट ले जा रहे थे इसी दौरान यहां बाजार में एक लड़की मिली और उसने दावा किया कि मैं इस मृत लड़की को जिंदा कर दूंगी इसके बाद परिजन गांव के पास नसरुद्दीन पुर गांव के प्राइमरी पाठशाला जहां पर झाड़-फूंक करने वाली लड़की ने मृतक लड़की के शव को रखकर चारों तरफ गोला बनाया और घूम घूम कर मंत्रोचार करने लगी लेकिन पांच से 6 घंटा बीत जाने के बाद भी लड़की जिंदा नहीं हुई इसी दौरान मौके पर पुलिस पहुंची और मृतक लड़की के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम की भेज दिया वही झाड़-फूंक करने वाली लड़की को चुटिया के पुलिस चौकी में बैठाकर पूछताछ कर रही है,The girl did not survive. Police arrived at the scene and took possession of the body of the deceased girl and sent it for post-mortem,