आजमगढ़:सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित जिसमें रौनापार स्थित वीएसडी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चो ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम में जिले में अपना पंचम लहराया

सिमरन कुमारी पुत्री श्री आकाश कुमार ग्राम चांदपट्टी , कक्षा 10 के परिणाम में जिले के टॉप 10 में अपनी जगह बनाई

रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:

12वीं के परीक्षा परिणाम में रिया यादव पुत्री श्री रमाकांत यादव ने 96.4% अंक प्राप्त करके जिले के टॉप फाइव बच्चों में अपना स्थान बनाया वहीं द्वितीय स्थान पर ओम अनंत ने 92.5% प्राप्त कर विद्यालय द्वितीय स्थान, महक जायसवाल ने 86.4% प्राप्त कर तृतीय स्थान, शुभम शर्मा ने 85.4% , साहिल सिंह 83.4%, ज्ञान सागर गुप्ता व सारा अहमद ने 82% और विकास सिंह ने 80% अंक पाकर अपने परिवार और विद्यालय का नाम रोशन किया।

 

 

 

वहीं दूसरी तरफ कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में कुमारी सिमरन पुत्री श्री आकाश कुमार ग्राम चांदपट्टी बाजार ने 95% अंक प्राप्त कर विद्यालय में अपना प्रथम स्थान और जिले के टॉप टेन टॉपर बच्चों में अपना स्थान लेकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया । विद्यालय में क्रमशः प्रिंस यादव 92.4% प्राप्त कर दूसरा स्थान, सुजल गुप्ता पुत्र श्री सर्वेश गुप्ता ग्राम चांदपट्टी ने 90% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे, शानवि सिंह ने 89.4% चौथे स्थान, जीशान अहमद 89.2% पांचवे स्थान , हिमांशु यादव ने 88% , आदर्श प्रजापति ने 87.6% , चंद्रशेखर ने 85%, सचिन कुमार यादव , कशिश और अनामिका ने 82% , संजना ने 80% प्राप्त कर अपने विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया।

 

 

 

अभिभावक और विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल रहा , विद्यालय परिवार सभी बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करता है । इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक श्री ओमप्रकाश वर्मा और निर्देशक अमित वर्मा ने बच्चों को माला पहनकर वह मिठाई खिलाकर हौसला अफजाई की।

 

 

 

निर्देशक अमित वर्मा ने विद्यालय के अच्छे परिणाम के लिए प्रधानाचार्य मनोज शर्मा, हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट अब्दुल्ला, कोऑर्डिनेटर गगन मिश्रा, वर्तिका मालवीय, विजय कुमार व अन्य सभी अध्यापक अध्यापिकाओं को आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button