शिक्षा से ही विकसित राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर सकती है
रिपोर्ट संजय सिंह
नगरा(बलिया)। न्याय पंचायत संसाधन केंद्र कोदई, विकासखंड नगरा ,जनपद बलिया के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय खरूआंव के प्रांगण में राम प्रताप सिंह खंड शिक्षा अधिकारी नगरा द्वारा ए आर पी दयाशंकर के साथ “स्कूल चलो अभियान अप्रैल 2024 “रैली को पथ संचलन हेतु रवाना किया। रैली में उच्च प्राथमिक विद्यालय खरुआंव, प्राथमिक विद्यालय टांड़ी, प्राथमिक विद्यालय खरूआंव, प्राथमिक विद्यालय सोनापाली, उच्च प्राथमिक अनुसूचित बस्ती खरूआंव के सैकड़ो बच्चों ने अपने-अपने विद्यालय के शिक्षकों सहित प्रतिभाग किया । बच्चों ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां रही है जिसमे,जैसे शिक्षा एक ऐसी सीढ़ी है, जिससे बढ़ती पीढ़ी है ,चल रहे थे । सभी बच्चे शत् प्रतिशत नामांकन, ठहराव, अच्छी शिक्षा – अच्छा ज्ञान एवं देश हित सर्वोपरि आदि वाक्यांशों के साथ खरूआंव गांव का भ्रमण किया जिसमें अभिभावक, ग्रामवासी तथा अन्य लोग ने सक्रियता पूर्ण सहभाग किया।अंत में रैली का समापन उच्च प्राथमिक विद्यालय खरूआंव प्रांगण में हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी नगरा ने कहा कि शिक्षा बच्चों के जीवन में ऐसा परिवर्तन कर सकती है, जिससे बच्चे जीवन में सफल होकर विकसित भारत का निर्माण कर सकते हैं । बच्चों में समाज और राष्ट्र के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का संचार हो सकता है, इसके लिए जरूरी है कि अभिभावक शासन की मंशा के अनुरूप सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम में कृष्णा देवी, बृजेश सिंह,रामप्रवेश,राजेश गुप्ता महिमा सिंह, मनोज सिंह, शिशिर श्रीवास्तव,मोहन गुप्ता, नागेंद्र कुमार आदि शिक्षकों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। महेक कक्षा 7 ने “मुझे कुछ कहना है” विषय विंदु के अन्तर्गत नशामुक्ति,जल संरक्षण, अनुशासन एवं पर्यावरण संरक्षण पर विचार व्यक्त किया। प्रतिभागी
सभी बच्चों को मिष्ठान वितरित कर भोजन कराया गया।
राम प्रताप गौतम ने सबका आभार व्यक्त किया तथा रामकृष्ण मौर्य ने कार्यक्रम का संचालन किया। राष्ट्र गान एवं भारत माता की जय घोष के साथ समापन हुआ।