पिपरिया के पास अज्ञात वाहन ने बाइक चालक को रौंदा, मौके पर युवक कि मौत

Unidentified vehicle hits bike rider near Piparia, youth dies on spot

बैतूल तहसील आठनेर से अर्पण चिठोरे की खास रिपोर्ट

बैतूल परतवाड़ा स्टेट हाईवे पर भैंसदेही थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया में भूता घोटे के खेत के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक चालक 35 वीं युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही भैंसदेही पुलिस ने मौके पर पंहुचकर मुआईना किया घटना स्थल पर मृतक के मौके पर मिले मोबाइल से पुलिस द्वारा उनके परिजनों को कॉल कर जानकारी भाभी मोहिनी ने पूछताछ पर दूरभाष पर पुलिस को बताया कि मृतक का नाम नितेश बुनकर पिता सुरेश बुनकर है

 

 

 

तथा यह ग्राम बालाडोगरी थाना चिचोली का रहने वाला है। मोहिनी ने पुलिस को बताया युवक नितेश बुनकर भैंसदेही क्षेत्र में माशीन चलाने का काम करता था तथा यह काम से लौटकर अपने गांव वापस आने वाला था। अपने अपने गांव जाते समय पिपरिया के पास किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी जिससे उसकी पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल जिसका नाम MP48 MJ 8912 पुलिस कस्टडी में ली गई है। भैंसदेही पुलिस घटना की जांच में जुटी है दुर्घटन से क्षेत्र शोक लहर फैल गई है

Related Articles

Back to top button