मऊ:ब्लाक स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता में दिव्यांगों ने दिखाई प्रतिभा

घोसी क्षेत्र के पट्टीमोहमद प्राथमिक विद्यालय पर दमखम दिखाते दिव्यांग बच्चे।

रिपोर्ट अशोक श्रीवास्तव

घोसी/मऊ:घोसी नगर से सटे पट्टीमोहमद स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में दिव्यांग विद्यार्थियों के अंदर छिपे प्रतिभाओं को उजागर करने को लेकर परिषदीय विद्यालयों के चिन्हित दिव्यांग विद्यार्थियों का खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को सम्पन्न हुआ।जिसमे विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान पाने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों को खण्डशिक्षा अधिकारी धर्मेंद्रकुमार ने मेडल देकर पुरस्कृत किया।जिलाबेसिकशिक्षा अधिकारी के निर्देशन एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में ब्लाक स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेल कूद की प्रतियोगिता में घोसी ब्लाक के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में नामांकित दिव्यांग बच्चों ने जिलेबी दौड़,कुर्सी दौड़,रस्साकसी,गोली चम्मच दौड़,सुलेख एवं चित्रकला प्रतियोगिता ,छूकर पहचानो आदि दिव्यांग बच्चों से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। जिलेबी दौड़ प्रतियोगिता में प्राथमिकविद्यालय सोमारीडी के सत्यम ने प्रथम तथा गौरीडीह के आकाश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में सोमारीडी के सत्यम ने प्रथम तथा हार्दिक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।सुलेख प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय बरईपार मलिक के शिवम ने प्रथम तथा माउरबोझ के नितेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।छूकर पहचानों प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर असना के आदित्य मिश्रा ने प्रथम तथा मिर्जाजमालपुर की प्रिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।कला प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय सोमारीडी के हार्दिक प्रथम तथा बरईपार मलिक के शिवम द्वितीय स्थान प्राप्त किया।रस्सा कसी प्रतियोगिता में हंसराज,हार्दिक,मोहम्मद अली,सत्यम, हिमांशु, की टीम विजेता रही।इस अवसर पर एबीएसए धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि बच्चों में खेल की भावना द्वारा उनका सामाजिक विकास होता है। समाज मे दिव्यांग बच्चों की उयोगिता चरितार्थ होती है। उनके भीतर की छिपी हुई अंतर्निहित शक्तियों का विकास होता है। खेल द्वारा सामाजिक समरसता,समभाव एवं आत्म बल का विकास होता है। और दिव्यांग बच्चे खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो द्वारा उत्साहित होते हैं।उनका मनोबल बढ़ता है। इसलिये अधिक से अधिक दिव्यांग बच्चों का परिषदीय विद्यलयों में नामांकन कराएं ।जिससे ये बच्चे हर तरह से लाभान्वित हो सकें ।विशेष शिक्षक संजय सिंह ने कहा कि इस कार्य मे स्पेशल ऐजुकेटर्स के साथ ही साथ अभिभावक गण एवं अध्यापक भी जागरूक होकर अधिक से अधिक दिव्यांग बच्चों का नामांकन कराएं ।जिससे ये बच्चे अपने को हीन न समझें ।एवं ये बच्चे भी समाज की मुख्य धारा में जुड़ सकें।समय समय पर उनका उत्साह वर्धन करते रहे ।
इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ के साथ ही साथ स्पेशल ऐजुकेटर संजय कुमार सिंह,स्पेशल एजुकेटर सुधाकर राय एवं गीता देवी एवं अन्य अभिभावक गण उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button