आजमगढ़:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के जनसभा में उमड़ा जनसैलाब
Azamgarh: Samajwadi Party National General Secretary Shivpal Yadav's public meeting

रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:गोपालपुर विधानसभा के कटान बाजार स्थित चौराहे पर दिनांक 20 मई दिन सोमवार को दिन में 4.23 बजे समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के जनसभा कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव लगभग 4 हेलीकॉप्टर से उतरकर मंच पर आसीन हुए उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहां की।
भारतीय जनता पार्टी को भ्रष्ट बेईमान व खड्यंत्रकारी जन विरोधी तथा तानाशाह की सरकार है इन्होंने जो भी वादा किया उसे आज तक पूरा नहीं कर पाया पूरे 10 साल की सरकार ने नोटबंदी करने के बाद यह बेईमान सरकार उसी नोटों को 3 साल तक बदलते रहे कोरोना कल में जहां जनता मौत से जूझ रही थी वहीं पर यह भ्रष्ट सरकार वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से चंदा लेकर वैक्सीन को सबको लगवाया कथा कोरोना के समय थाली और ताली बजवाकर कोरोना भागने की बात कही 300 करोड़ का कमीशन खाकर फायदा चुनिंदा पुजीपत्नियों को दिया इस भ्रष्ट सरकार का पहले चरण दूसरा और तीसरा चरण और चौथे चरण के मतदान में उनका सुपड़ा साफ हुआ है पांचवी छठे चरण में गठबंधन की लहर को तूफान में बदलना है तथा सातवें चरण तक सुनामी में बदल देना है इसी के साथ तंज कसते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की सरकार स्वास्थ्य शिक्षा रेलवे विद्युत आज विभागों को निजीकरण कर दिया तथा अपने करीबी पूंजी पतियों को 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ किया तथा चुनाव के दौरान 65 हजार करोड़ का चंदा लेकर अपने करीबियों को लाभ पहुंचाया परिवारवाद की बात करते हैं मैं तो कहता हूं कि जिनके पास परिवार ही नहीं है वह परिवार की समस्या क्या जाने
बिगड़ 10 सालों से डबल इंजन सरकार की सरकार रोजगार नौकरी, तथा जन विरोधी की सरकार बताया
अपील करते हुए जनता से आग्रह किया कि आने वाली 25 तारीख को पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को समर्थन देने की बात कही।
वक्त के रूप में विधायक नफीस अहमद ने जनता को संबोधित करते हुए कहां की भाजपा सरकार आजमगढ़ की धरती पर जो समाजवादी पार्टियों ने विकास का कार्य किया था जो अधूरे पड़े हुए थे विकास रोककर आजमगढ़ की जनता के साथ छलावा किया है।
वहीं पर प्रत्याशीधर्मेंद्र यादव ने सबका आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन नहीं विश्वास दिलाया कि आजमगढ़ के विकास के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे तथा यहां की समस्याओं को पार्लियामेंट में उठाने का कार्य करेंगे इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है हम दिल्ली की सरकार से आजमगढ़ के देवारा क्षेत्र के जनता को बाढ़ के समय बंधे पर नहीं आना पड़ेगा वह अपने घरों पर ही रहेंगे।
वही पर वक्ता के रूप में मुख्य रूप से पूर्व एमएलसी राकेश यादव उर्फ गुड्डू ,संत विजय यादव, गोरेलाल जायसवाल रामधनी यादव बृजेश मिश्रा उर्फ बबलू राधेश्याम सैनी ,चंचल यादव, प्रवक्ता सीताराम कांदु ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य शीला यादव ,जीत बहादुर यादव ,योगेंद्र यादव तथा अभिषेक कुमार अचू आदि लोगों ने संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामस्वरूप वर्मा तथा कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर हरिराम यादव ने किया।



