पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बने प्रभाकर यादव

Prabhakar Yadav became the block president of the Panchayati Raj Gramin Safai Karma Sangh

गंभीरपुर /आजमगढ़।पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ आजमगढ़ के जिला अध्यक्ष सी पी यादव एवं जिला मंत्री ओमकार नाथ के निर्देशन में ब्लॉक मुहम्मदपुर में पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का के पदाधिकारी का चुनाव किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष प्रभाकर नाथ यादव, मंत्री बृजेश सिंह पटेल ,कोषाध्यक्ष बेचन लाल भारती, समप्रेषक बालचंद ,ब्लॉक संगठन मंत्री धर्मराज निर्विरोध निर्वाचित हुए।चुनाव अधिकारी राजबहादुर चौधरी ने सभी प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई दी और कहा कि संगठन की गरिमा बनाकर अपने-अपने पदों का निर्वहन करते हुए कार्य करेंगे।नव निर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष प्रभाकर यादव ने कहा कि वह संगठन के प्रति ईमानदारी एवं निष्ठा से कार्य करेंगे। सभी के सुख-दुख हमेशा तत्पर रहेंगे।इस मौके पर मनीष कुमार मौर्य, लालजीत राम, लाल धारी, नीरज मिश्रा, राम नवल यादव, रामजन्म गुप्ता, कैलाश नाथ आदि कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button