Azamgarh news:पता पूछने के बहाने चोरों ने छिना दिव्यांग से मोबाइल,पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर भेजा जेल , दुसरे चोर की कर रही है तलाश,घटना 6 महीने पहले की पर्दाफाश किया इमिलिया पुलिस चौकी इंचार्ज मदन गुप्ता ने
मामला जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत अलियाबाद कटाई गांव का है
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ:जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आलियाबाद कटाई निवासी दिव्यांग युवक से पता पूछने के बहाने दो बाइक सवार चोरों ने दिव्यांग युवक की मोबाइल लेकर फरार हो गए मोबाइल हाथ से जाते ही दिव्यांग युवक चीख-पुकार करने लगा आसपास से कोई मदद नहीं मिली और देखते ही देखते बाइक सवार चोर मोबाइल लेकर फरार हो गए । दिव्यांग युवक गरीब परिवार से होने के कारण रास्ते पर रोता विलखता रहा । जिसके बाद दिव्यांग युवक ने दो अज्ञात बाइक सवारों के नाम जीयनपुर थाने पर तहरीर देकर शिकायत की और 6 महीने बाद फरार सर्विलांस की मदद से जीयनपुर पुलिस ने मोबाइल के साथ एक को गिरफ्तार किया तो गिरफ्तार युवक ने पुलिस ने बताया कि यह मोबाइल मैंने चोरी नहीं की है यह मोबाइल मैंने किसी दूसरे व्यक्ति से खरीदा है तब पुलिस उस दूसरे व्यक्ति की तलाश में जुट गई और चोरी की मोबाइल खरीदने वाले व्यक्ति को जेल भेज दिया ।
दिव्यांग युवक बाबूलाल चौहान निवासी अलियाबाद कटाई ने बताया कि 24 जनवरी की रात में गोपईपुर पुलिया के पास बाइक सवार दो व्यक्तियों ने गाड़ी रोक कर पता पूछने के बहाने मेरी सैमसंग की मोबाइल लेकर फरार हो गए । जिसके बाद मैने तहरीर देकर जीयनपुर पुलिस द्वारा मोबाइल चोरी का मुकदमा दर्ज कराया । वही जीयनपुर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर दो अज्ञात चोरों के तलाश में जुट गई । जिसमें से एक मोबाइल खरीदने वाले को विवेचक इमिलिया चौकी इंचार्ज मदन गुप्ता ने सर्विलांस की मदद से अनुज यादव पुत्र पतरु यादव निवासी बिजौली इटौरा थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । वही इमिलिया चौकी पुलिस मोबाइल चोर के दूसरे साथी चोर की तलाश में जूट गयी है। लेकिन वही चारों तरफ इस घटना को लेकर शोर है और कुछ लोगों द्वारा ऐसा भी आरोप लगाया जा रहा है कि सूत्रों से पता चला है कि चोरी करने वाले चोरों ने लगभग ₹100000 देकर पुलिस मुकदमे में से अपना नाम निकालने का प्रयास कर रहे हैं । अब देखना यह है कि जीयनपुर पुलिस किस तरह से मोबाइल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करती है ।