‘आप’ नेता संजय सिंह ने एग्जिट पोल को बताया अविश्वसनीय और हास्यास्पद

‘AAP’ leader Sanjay Singh calls exit poll unbelievable and ridiculous

दिल्ली, 3 जून : लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले सामने आए एग्जिट पोल ने सियासी हलचल तेज कर दी है। आप नेता संजय सिंह ने एग्जिट पोल पर मचे सियासी बवाल पर एक प्रेस वार्ता की है।

 

 

 

 

संजय सिंह ने एग्जिट पोल के आंकड़ों को अविश्वसनीय और हास्यास्पद बताया। उन्होंने कहा कि यह एग्जिट जनता के बीच नहीं, बल्कि बीजेपी कार्यालय में तैयार किए गए हैं, जिनका लोगों के राजनीतिक हितों से कोई सरोकार नहीं है।

 

 

 

 

 

‘आप’ नेता ने कहा, “पिछले कुछ दिनों से जिस तरह भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा एग्जिट पोल के आंकड़ों का लड्डू बनाकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है, उसे लेकर आज मैं पूरी स्थिति स्पष्ट कर देना चाहता हूं। बीजेपी मतगणना को प्रभावित करने की भी कोशिश कर रही है। एग्जिट पोल को किसी प्रमाण की जरूरत नहीं है। यह खुद ही अपने आपको गलत साबित करता हुआ नजर आ रहा है और इस मामले में एग्जिट पोल तैयार करने वाली जितनी भी एजेंसियां हैं, उनको धन्यवाद देना चाहूंगा। उन्होंने खुद ही देश के सामने खुलासा कर दिया कि मेहरबानी कर हम पर भरोसा मत कीजिए। अगर आप ऐसा करेंगे, तो आप खुद को ठगा हुआ महसूस करेंगे।“

 

 

 

 

उन्होंने आगे कहा, “एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियां खुद ही अपनी नाकामी स्वीकार रही है और क्यों कर रही है, क्योंकि इन लोगों ने खुद ही अपने एग्जिट पोल को हास्यास्पद बना दिया है। इन लोगों ने एग्जिट पोल को अविश्वसनीय बना दिया है और देश की जनता को खुद ही बता दिया कि कभी-भी एग्जिट पोल पर भरोसा मत करना और ऐसा भारत के एग्जिट पोल के इतिहास में पहली बार घटित हुआ है।“

 

 

 

 

आप नेता ने कहा, “एक राज्य है झारखंड। इस राज्य में सीपीआई(एम) चुनाव ही नहीं लड़ रही है। वहां पर सीपीआई(एमएल) चुनाव लड़ रही है, लेकिन यहां एग्जिट पोल वाले बता रहे हैं कि सीपीआई(एम) को 2-3 सीटें मिल सकती हैं।“

 

 

 

 

सभी एग्जिट पोल एनडीए की जीत का दावा कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button