राजस्थान में सड़क हादसे में बाल-बाल बचे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली

Leader of Opposition Tikaram Julie survives road accident in Rajasthan

दौसा (राजस्थान), 6 जून:राजस्थान के दौसा में बुधवार-गुरुवार की रात विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में उनके बाएं हाथ में मामूली फ्रैक्चर हुआ है, हालांकि एयरबैग खुल जाने की वजह से उनकी जान बच गई।

 

 

 

 

 

टीकाराम जूली ने बताया कि हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भांडारेज इंटरचेंज कट से पांच किलोमीटर पहले हुआ। कार के सामने अचानक एक नीलगाय के आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ।

 

 

 

 

दौसा के जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव ने बताया कि जूली को जिला अस्पताल ले जाया गया था। डॉक्टरों ने उनके बायें हाथ पर प्लास्टर चढ़ाकर अस्पताल से छुट्टी दे दी है। अब वह एकदम ठीक हैं।

 

 

 

 

 

दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा सहित कई कार्यकर्ता हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंचे और टीकाराम जूली का हालचाल पूछा।

 

 

 

नेता प्रतिपक्ष ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मीडिया से कहा, “मैं एकदम ठीक हूं, स्वस्थ हूं। हल्का सा हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर है। डॉक्टर ने कहा है कि चार सप्ताह में ठीक हो जाएगा।”

 

 

 

 

 

उन्होंने बताया कि कार में उस समय चार लोग सवार थे। अन्य सभी स्वस्थ हैं। समय पर एयरबैग खुलने की वजह से सब लोग बच गये।

Related Articles

Back to top button