आजमगढ़:मंगाई नदी पर पुल नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगाकर गरमाया माहोल
विकासखंड मुहम्मदपुर की ग्राम पंचायत ग्राम रामपुर अंदोई राजस्व पुरवा वजीरमलपुर मगईनदी के पुल पर लगा पोस्टर
सुपर फास्ट टाइम्स से आफताब आलम की रिपोर्ट
आजमगढ़ जिले के विकासखंड मुहम्मदपुर की ग्राम पंचायत रामपुर अंदोई वजीरमलपुर के बीच बने नदी पर पुल बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीण चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है,ग्रामीणों का कहना है कि 20 वर्षों से पुल पर कोई मरम्मत का कार्य नहीं हुआ ग्रामीणों ने पुल की मांग को लेकर पोस्टर लगा कर चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है, ग्रामीणों का कहना है 20 वर्षों से पुल पर मरम्मत का कोई कार्य नहीं हुआ है। आपको बता दें अब ग्रामीणों ने पूर्ण नहीं तो वोट नहीं का पोस्टर बैनर किसी भी राजनीतिक दल के गांव में घुसने पर रोक लगा दी,रामपुर अनंदोई ग्राम सभा में मगई नदी पर बना पुल जर्जर ,टूटी रेलिंग जान जोखीम में डालकर लोग इस पार से उस पर करते हैं पुल।छोटी पुलिया की जगह बड़े ऊँचा पुल की मांग की जा रही है जिससे आवा गमन सुनिश्चित हो सके,बरसात के समय में छोटी पुलिया डूब जाती है और लोगों को 13 किलोमीटर की दूरी अतिरिक्त तय करनी पड़ती है,ब्लॉक मुहम्मदपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रामपुर आन्दोई के बीचो-बीच मगई नदी गुजरती है जिसके एक तरफ वजीरमालपुर गांव और दूसरी तरफ रामपुर आन्दोई गांव है जबकि दोनों ग्राम की ग्राम पंचायत रामपुर अंनंदोई ही है और वजीरमलपुर गांव में सरकारी विद्यालय है , इस मंगई नदी पर बना पुल काफी जर्जर हो चुका, पुल काफी छोटा है जो एक पुलिया की तरह है बरसात के समय में यहां पर आवागमन मुश्किल हो जाता है यह पुलिया डूब जाती है या यह कह लें की जब भी नदी में पानी का आवागमन बढ़ता है पुल उस पानी मे पांच फीट ज्यादा डूब जाता है और क्षेत्र के इर्द-गिर्द पानी फैल जाता है ग्रामीणों की माने तो उन्होंने बताया कि पुल के दोनों तरफ बाढ़ आने से जब मिट्टी बह जाती हैं तो हम सब लोग मिलकर इस को समतल करते हैं और पुल से जोड़ने का कार्य करते हैं इस पुल को बड़ा बनाने के लिए कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन हर वर्ष बाढ़ आती है यह डूबता है और अधिकारियों को सूचना जाती है लेकिन पुल ज्यों का त्योहार जर्जर स्थिति में ही है इस पुल से सैकड़ो गांव के लोगों का आवागमन होता है जिसमें दो दर्जन गांवों के लोगों द्वारा लगातार आवागमन किया जाता है जिसमें से प्रमुख रूप से मंगरावारायपुर , विषहम मिर्जापुर , सुरजनपुर , टेकमलपुर , खालिसपुर ,जमालपुर , मदारपुर, खराटी ,लहवरिया, बिंद्रा बाजार ,बहोरापुर ऐसे और भी गांव हैं जिनका दिन में कई चक्कर बाजार आना जाना इस रास्ते से होता है लेकिन जब यह पुल डूब जाता है तो यही दूरी एक्स्ट्रा लगभग 13 किलोमीटर बढ़ जाती है और लहबरिया बाजार से होकर ही बिंद्राबाज़ार जा सकता है जिसमें बाजार के लोगों द्वारा और गांव के लोगों द्वारा यह कहा गया है कि इसको जल्द से जल्द अगर व्यवस्थित करते हैं तो इस क्षेत्र में लोगों को काफी राहत होगी ।स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पुल को माननीय विधायक आलम बदी साहब के सहयोग से लगभग साढ़े सात लाख में बना था और यह लगभग 20 साल से ज्यादा हो चुका है लेकिन एक बार भी विधायक जी द्वारा भ्रमण नहीं किया गया अगर भ्रमण किया गया होता तो इस पर जरूर कुछ ना कुछ नया काम होता । इस संदर्भ में ग्रामीणों से बात करने पर ग्रामीणों ने बताया कि यह काफी पुराना हो गया है इसकी मरम्मत की आवश्यकता है यदि बड़ा पुल बन जाता तो बड़े वाहनों का आवागमन भी शुरू हो जाता,बताया कि इस गांव में इस पुल से कई गांव के लोगों द्वारा आवागमन होता है लेकिन जब पानी भर जाता है तब हम सभी लोगों को काफी दिक्कत होती है ।ने बताया कि यहां पर पुल बरसात में पानी आने से 5-6 फीट नीचे चला जाता है कहीं दिखाई भी नहीं देता है इसके पूर्व रेलिंग ना रहने से स्कूली लड़के भी बह गए थे ,गांव के वजीरमालपुर में विद्यालय है जहां पर सभी लड़कों को पढ़ने जाना पड़ता है बरसात के दिनों में जब यह पुल डूब जाता है तब लड़कों का स्कूल बंद रहता है जब पानी कम होता है तभी लड़के आ जा पाते हैं।गांव के दूसरे हिस्से में जाने के लिए लगभग 13 से 14 किलोमीटर की ज्यादा दूरी तय करनी पड़ती है एक एक गांव से दूसरे गांव का संबंध कट जाता है वहीं कुछ किसानों के खेत नदी के इस पर से उसे पर भी हैं काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है बड़ा पुल होने से बड़ी गाड़ियों का भी आवागमन शुरू हो जाएगा