कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए भारतीय स्टेट बैक की रीजनल शाखा द्वारा कम्बल वितरित किया गया
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़ पण्डित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत कटघर लालगंज स्थित राष्ट्रीयराज मार्ग के किनारे बसे बनवासियो को कडाके की ठण्ड को देखते हुए भारतीय स्टेट बैक की रीजनल शाखा द्वारा कम्बल वितरित किया गया । भारतीय स्टेट बैंक लालगंज के शाखा प्रबंधक विजय प्रताप सिंह ने शुक्रवार को बनवासी बस्ती पहुंचकर नन्दू , शिवनाथ , मन्ना , नन्दलाल , बबलू , बदरी , जोगेन्दर , चम्पा , विनोद , लालू , शुखवन्ती , मनोज , पिन्टू , राधे , पप्पू , फागू , सादुर निशा , सलीम व बानो साहित अन्य को कम्बल वितरण किया । इस अवसर पर प्रबंधक अनुपम राज गोसाई की बाजार , प्रबंधक कंचन महावर देवगांव , सभासद बबलू यादव विनीत दूबे , कृष्णा यादव उर्फभीम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।