Up news:भाजपा विधायक के आवास में कर्मचारी ने लगाई फांसी,जांच में जुटी पुलिस
रिर्पोट: आफताब आलम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित विधायक निवास में भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के फ्लैट नंबर 804 में रविवार देर रात उनके मीडिया सेल के कर्मचारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर भीतर गई और फंदे से शव उतारा। अभी तक खुदकुशी की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने तफ्तीश शुरू की है,हजरतगंज इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि बाराबंकी हैदरगढ़ निवासी 24 वर्षीय श्रेष्ठ तिवारी बीकेटी विधायक के मीडिया सेल में काम करता था। रविवार रात को वह फ्लैट पर अकेला था। रात करीब साढ़े 11 बजे श्रेष्ठ ने फांसी लगा ली। इंस्पेक्टर के मुताबिक अभी तक कोई सुसाइड नोट आदि बरामद नहीं हुआ है। खुदकुशी का कारण पता किया जा रहा है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।An employee of BJP MLA Yogesh Shukla’s media cell committed suicide by hanging himself at his flat No. 804 at his residence in Hazratganj in Lucknow late Sunday night. Police broke the door and went inside and removed the body from the trap. The cause of the suicide is yet to be ascertained. Police have launched an investigation into the incident, Hazratganj Inspector Pramod Kumar Pandey said. On Sunday night he was alone at the flat. Shrestha hanged himself at around 11.30 pm. According to the inspector, no suicide notes have been recovered. The cause of the suicide is being investigated. The relatives of the deceased have been informed of the incident.इंस्पेक्टर ने बताया कि श्रेष्ठ ने खुदकुशी करने से पहले किसी एक परिचित या रिश्तेदार को कॉल कर कहा कि वह खुदकुशी करने जा रहा है। जिसको उसने कॉल की थी उस शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद पुलिस टीम को फ्लैट नंबर 804 में भेजा गया। दरवाजा भीतर बंद था। तोड़कर जब पुलिस भीतर दाखिल हुई तो श्रेष्ठ फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है।