जबलपुर दौरे पर पहुंचे राज्यपाल मंगू भाई पटेल, की ये बड़ी घोषणा

Governor Mangu Bhai Patel arrived on Jabalpur tour, made this big announcement

जबलपुर:मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने शनिवार को जबलपुर में बड़ी घोषणा की है। मंच से उन्होंने कहा कि अब जबलपुर मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर महर्षि सुश्रुत आयुर्विज्ञान विश्विद्यालय किया जा रहा है। दरअसल राज्यपाल मेडिकल यूनिवर्सिटी के द्वितीय दीक्षांत समारोह में शामिल होने आए थे, उस दौरान उन्होंने यह घोषणा की। कार्यक्रम में राज्यपाल ने 76 छात्रों को गोल्ड मैडल भी दिए । दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के साथ डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल, और चिकित्सा स्वास्थ्य राज्य मंत्री भी मौजूद रहे। डिप्टी सीएम ने मंच से कहा कि श्योपुर और सिंगरौली में जल्द मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के द्वितीय दीक्षांत समारोह में पहुंचे महापौर जगत बहादुर अन्नू ने डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री से जबलपुर को एम्स की सौगात देने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसा होगा तो अच्छा हो जाएगा। कार्यक्रम नेताजी सुभाषचंद्र बोस सांस्कृतिक एवं सूचना केंद्र घंटाघर के आडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति मंगुभाई पटेल कर रहे हैं। मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, कुलपति डॉ. अशोक खंडेलवाल और कुलसचिव पुष्पराज बघेल मंच पर मौजूद हैं। दीक्षांत समारोह में 76 छात्रों को गोल्ड मैडल राज्यपाल ने दिए। समारोह में 32 हजार छात्रों की उपाधि मान्य की जाएंगी।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button