Azamgarh :जश्ने ईद मिलाद उल नबी का शान घोड़े गाड़ी के साथ निकाला जुलूस
जश्ने ईद मिलाद उल नबी का शान घोड़े गाड़ी के साथ निकाला जुलूस
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
पूरे देश में मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर ईद मिलाद उल नबी का जुलूस निकालकर भाई चारगी का संदेश दिया गया इसी क्रम में अजमतगढ़ बाजार व जीयनपुर बाजार में घोड़े गाड़ी के साथ जुलूस निकाला गया तथा पूरे नगर में घुमाया गया l जुलूस में पत्ता पत्ता फूल फूल या रसूल या रसूल का नारा गुंजता रहा l इस अवसर पर इस्लाम धर्म मानने वाले जहां पूरे नगर में घूम-घूम कर वहीं अन्य धर्म वाले भी उनके साथ खुशियां मनाते देखे गए l
यही भाईचारगी का संदेश मोहम्मद साहब का संदेश था l इसी क्रम में अजमतगढ़ बाजार में नौशाद अहमद के नेतृत्व में घोड़े गाड़ी के साथ जुलूस निकालकर पूरे नगर में घुमाया गया तथा दिन के लिए काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया l
सम्मानित होने वालों में एस आई अजय यादव, मोहम्मद तहजीब, मोहम्मद जाहिद, हाफिज मोहम्मद आसिम, हाफिज नदीम, हाफिज अरशद व हाफिज साकिब सहित कई लोगों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया l इस अवसर पर नौशाद अहमद, मोहम्मद नदीम, सोहराब, अरशद, सद्दाम व मोहसिन सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे l