Azamgarh news:रानी की सराय में ब्रेकर निर्माण में सौतेला व्यवहार, लोगों में रोष व्याप्त नागरिकों की मांग पर बनवाया गया था ब्रेकर, आए दिन हो रही थी दुर्घटना। जेसीबी से निर्माण के दूसरे दिन विभाग ने खुद बनाया हुआ ब्रेकर उखाड़ कर फेंक दिया।
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:
रानी की सराय में ब्रेकर निर्माण में सौतेला व्यवहार, लोगों में रोष व्याप्त
नागरिकों की मांग पर बनवाया गया था ब्रेकर, आए दिन हो रही थी दुर्घटना।
जेसीबी से निर्माण के दूसरे दिन विभाग ने खुद बनाया हुआ ब्रेकर उखाड़ कर फेंक दिया।
रानी की सराय आजमगढ़
स्थानीय कस्बा में एक महीने पूर्व ब्रेकर बनाया गया था। लेकिन विभाग ने उसे तोड़ दिया जिससे लोगों में रोष व्याप्त है लोगों का कहना है कि कस्बे में पुनः ब्रेकर लगाया जाय।ताकी कस्बे में दुर्घटना न हो सके
कस्बा रानी की सराय के कई मोड़ है ।मार्ग चौड़ीकरण के बाद गाड़ियों की स्पीड काफी तेज हो गई है ।लोगों को सड़क पार करने काफी दिक्कतें होती हैं वही मोड़ पर गाड़ियां भी काफी तेज गति से चलती है स्थानीय लोगों की मांगों पर कस्बे के मोड़ों पर ब्रेकर लगाया गया वही स्टेशन मोड़ पर ब्रेकर को नहीं लगाया गया। जबकि कस्बे के अंदर निजामाबाद मोड़, सोनवारा मोड़, रुदरी मोड़ पर ब्रेकर तो लगा दिए गए लेकिन ब्रेकर पर न तो सफेद पट्टी लगाएगी और ना ही कोई रेडियम। जिससे वाहनों को आभास हो सके सामने ब्रेकर है। जनसुनवाई के माध्यम से विभाग को शिकायत भी की गई वही निजामाबाद मोड़ रुदरी मोड़, सोनवारा मोड़, थाने के सामने मंगलवार को रेडियम लगाया गया । निजामाबाद मोड़ पर ब्रेकर टूटने के बावजूद भी रेडियम लगा दिया गया वही सफेद पट्टी नहीं लगाएगी लोगों ने विभाग को सूचना दिया की ब्रेकर पर सफेद पट्टी लगा दी जाए ताकि वाहनों को आभास हो सके कि सामने ब्रेकर है और अपनी गति कम करें ले। विभाग ने इस बात को पहल किया और ब्रेकर की दोनों ओर कस्बा समेत थाने के पास रेडियम तो लगा दिए गए दूसरे दिन गुरुवार को रुदरी मोड़ के ब्रेकर को छोड़ कर के विभाग ने जेसीबी से कस्बे के सभी ब्रेकरो को उखाड़ कर फेंक दिया । विभाग के इस सौतेले व्यवहार के कारण लोगों में व्याप्त है । विजय राय, परमानंद ,रामहित आदि ने बताया कि लोक निर्माण विभाग खंड 5 चौड़ीकरण से लेकर , नाला निर्माण व ब्रेकर निर्माण में मनमानी कर रहा है। वही लोगों ने लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों से कस्बे के अंदर पुनः ब्रेकर बनवाने की मांग की है