गला रेत अधेड़ की हत्या, घर के अहाते में पड़ी थी लाश, चारों तरफ बिखरा था खून; पहुंची पुलिस

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

बलिया ब्यूरो

 

कमरे में अधेड़ की खून से लथपथ लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। वह अकेले अपने मकान में रहता था। दुकान खोलने के लिए पहुंचा युवक अंदर का माहौल देख चौक गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया है।

 

 

 

हादसे के बाद मौके पर मौजूद भीड़।

 

बलिया के भीमपुरा थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार स्थित मकान के आंगन में सो रहे अधेड़ की चाकू से गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी सुबह 10 बजे के आसपास हुई। जब मकान में बने कटरे के दुकानदार ने दुकान खोलकर चाभी लेने के लिए उनके पास गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है।

 

 

 

भीमपुरा निवासी विनोद सिंह (55) की बाजार में मकान है। इसमें अकेले रहते थे। इनके बच्चे और पत्नी बाहर रहते हैं। शुक्रवार की सुबह मकान में बने कटरे के दुकानदार ने अपनी दुकान खोली। मेन शटर का ताला खोलने के लिए मकान मालिक के पास गया। देखा कि मकान के अहाते में खून से लथपथ पड़े थे।

 

 

 

दुकानदार घबराकर बाहर आकर इसकी सूचना अन्य लोगों को दी। उनके गर्दन पर चाकू से काटे जाने का निशान है। मृतक का शरीर चारपाई से गिरकर क़रीब दस मीटर दूर दरवाजे के पास सिर्फ अंडरवियर पर जमीन पर पड़ा हुआ था। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है।

Related Articles

Back to top button