ईंट काटते समय इलेक्ट्रिक मिस्त्री के सिर पर गिरा दिवाल, मौत

हादसे के बाद परिवार में मचा रहा कोहराम, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। चौरी थाना क्षेत्र के कोल्हड गांव में शनिवार को पुराने मकान के अंदर कटर मशीन से दीवाल काटने के दौरान उसका उपरी हिस्सा इलेक्ट्रिक मिस्त्री के सिर पर गिर पड़ा। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में लोग इलाज के लिए भदोही में स्थित महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इलेक्ट्रिक मिस्त्री की मौत पर परिवार में कोहराम मचा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उक्त थाना क्षेत्र के भदोही-वाराणसी मार्ग पर स्थित कोल्हड गांव में हनुमान मंदिर के निकट के निवासी सुभाष मौर्य का मकान चौड़ीकरण की जद में जा रहा है। उनके द्वारा अपने पुराने मकान में पिलर बनवाएं जाने के लिए 5 इंच के दिवाल को काटने के लिए उसी गांव के निवासी तीन घरेलू इलेक्ट्रिक मिस्त्री को भुलाया गया था। जहां पर इलेक्ट्रिक मिस्त्री द्वारा पिलर के लिए कटर मशीन से दिवाल की कटिंग की जा रही थी। मकान के अंदर कटिंग करने के दौरान उपरी हिस्से का दिवाल कटिंग कर रहे इलेक्ट्रिक मिस्त्री शशि मौर्य उर्फ सोमारु (39 वर्ष) पुत्र स्व.शिवनारायण मौर्य निवासी कोल्हड के सिर पर गिर गया। जिससे वें गंभीर रूप से घायल हो गए। इलेक्ट्रिक मिस्त्री के सिर पर दिवाल गिरने से वहा पर अफ़रा-तफरी मच गई। उसके साथ काम कर रहे दो अन्य साथी को भी हल्की-फुल्की चोटें आई। दिवाल गिरने के बाद वें दोनों भाग खड़े हुए। जबकि गंभीर रूप से घायल सोमारु को आनन-फानन में इलाज के लिए लोग भदोही में स्थित एमबीएस अस्पताल ले आएं। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। इसकी सूचना अस्पताल के स्टाफ द्वारा चौरी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही चौरी चौकी इंचार्ज महेंद्र कुमार मय हमराहियों के साथ अस्पताल पहुंचे। जहां पर उनके द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना के समय मृतक सोमारु की पत्नी शालू देवी अपने मायके में थी। पति की मौत की खबर सून पत्नी शालू का तो रो-रोकर बुरा हाल रहा। सूचना मिलते ही वें अपने 6 वर्ष के पुत्र कार्तिक के साथ रोते-बिलखते हुए एमबीएस अस्पताल पहुंची। जबकि मृतक की मां व छोटा भाई पहले से ही एमबी अस्पताल में मौजूद रहकर विलाप करते हुए नजर आए। मृतक की पत्नी के अस्पताल में पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया था। सोमारु के पिता शिवनारायण मौर्य की मौत कोरोना काल के दौरान हो गई थी। पिता की मौत के बाद परिवार की पूरी जिम्मेदारी सोमारु के ऊपर थी। घरेलू बिजली मिस्त्री का काम कर सोमारु द्वारा अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर रहे थे। वें दो भाइयों में बड़े थे। सोमारु की मौत के बाद परिवार पर तो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

Related Articles

Back to top button