रामलीला समिति, दुर्गापूजा मे निकले विजेताओं को इनाम वितरित किया सांसद विनोद सोनकर। 

 

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ

घोसी।मऊ।स्थानीय नगर के मझवारा मोड़ स्थित श्री रामलीला समिति द्वारा श्री दुर्गा पूजा के अवसर पर कूपन खरीदने वालों के लिए लकी ड्रा प्रतियोगिता आयोजित के ईनाम पाने वालों को मुख्य अतिथि भाजपा नेता विनोद सोनकर एवं सुनील कुमार गुप्त ने संयुक्त रुप से पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

श्री दुर्गा पूजा समिति मझवारा मोड़ घोसी के द्वारा आयोजित लकी ड्रा प्रतियोगिता में घोसी क्षेत्र के कैथवली जमीन कैथवली गांव निवासी रमाकांत राजभर को प्रथम ईनाम फ्रिज, कस्बा खास निवासी रत्ना गुप्ता को द्वितीय ईनाम एलसीडी एवं तृतीय ईनाम कलर एलसीडी टीवी, भावनपुर निवासी सूरज पटेल ने चौथा ईनाम साइकिल प्राप्त किया। इसी क्रम में सिलाई मशीन मदापुर के रामबली मौर्य को मिला जबकि सीलिंग पंखा कस्बा खास के अन्य गोड और पांचवा इनाम मिक्सर मशीन अर्चना यादव नवापुरा को मुख्य अतिथि पूर्व सांसद कौशांबी विनोद सोनकर एवं भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री सुनील कुमार गुप्त ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।प्रतियोगिता में 50 प्रतिभागियों को पुरस्कार दोय गया।इस अवसर पर पूर्व सांसद विनोद सोनकर, सुनील कुमार गुप्त,रविंद्र उपाध्याय, हरिंदर यादव , रामबली चौहान ,सुभाष सोनकर आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button