शनिवार को बाधित रहेगी लालगंज विद्युत उपकेंद्र की बिजली
Electricity supply of Lalganj power substation will be disrupted on Saturday
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज (आजमगढ़) स्थानीय नगर पंचायत के विद्युत उपकेंद्र 33/11केवी लालगंज पर बिजनेस प्लान 2023-24 योजना के अंतर्गत 10 एमबीए पावर परिवर्तन के 33 केवी प्रोटेक्शन सिस्टम के सी. टी./पी. टी. बी.सी.बी. और पैनल को बदलने का कार्य शनिवार को होने के कारण विद्युत आपूर्ति शनिवार को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी । यह जानकारी एस डी ओ लालगंज अम्बर यादव ने दी ।