आजमगढ़:कथा वाचक पंडित कौशल किशोर का माहुल में भव्य स्वागत
Azamgarh news:Story teller Pandit Kaushal Kishore received a grand welcome in Mahul
माहुल(आजमगढ़)। स्थानीय नगर के पूरामया पाण्डेय मोहल्ले में पंडित धरणीधर पाण्डेय के आवास पर बुधवार को प्रसिद्द कथा वाचक पंडित कौशल किशोर का आगमन हुआ। जहां पर मोहल्ले के लोगों ने उनका पाव पखार कर जोरदार स्वागत किया।श्रीमद्भागवत और राम कथा के मर्मज्ञ और जगद्गुरु राम भद्राचार्य के परम शिष्य पंडित कौशल किशोर ने कहा कि अनादिकाल से सनातन ने सभ्यता और संस्कृति की समय समय पर रक्षा किया है। आज हमें सनातन और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए आगे चलना होगा।इस मौके पर श्रीपति पाण्डेय,पंडित बसंत प्रकाश,पंडित अटल पाण्डेय,पंडित जयराम दुबे,संजय मोदनवाल आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।।