Azamgarh :आजमगढ़ के प्रत्युष सिंह ने राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष बॉक्सिंग में जीता गोल्ड
आजमगढ़ के प्रत्युष सिंह ने राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष बॉक्सिंग में जीता गोल्ड
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
आजमगढ़ 23 दिसम्बर– राज्य स्तरीय सीनियर समन्वय पुरूष बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिनंाक 19 से 22 दिसम्बर, 2024 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, मेरठ में किया गया। उक्त प्रतियोगिता में आजमगढ़ मण्डल की टीम ने प्रतिभाग किया तथा प्रत्यूष सिंह ने 85-90 भार श्रेणी में गोल्ड मेडल अजिर्त किया। उक्त प्रतियोगिता मेें जयप्रकाश यादव उप क्रीडाधिकारी, आजमगढ़ ने टीम मैनेजर की भुमिका निभाते हुए बडी उपलब्धि प्राप्त किया। दिनंाक 06 जनवरी, 2025 को बरेली में आयोजित होने वाली सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में यूूपी की टीम की तरफ से 85-90 किग्रा भार श्रेणी में प्रतिनिधित्व करेंगे।