‘बादल पे पांव है’ की चंडीगढ़ में शूटिंग, एक्टर चेतना सिंह बोलीं- ‘बचपन लौट आया है’

Shooting of 'Badal Pe Paanv Hai' in Chandigarh, actor Chetna Singh said- 'Childhood has returned'

मुंबई, 13 जुलाई: ‘बादल पे पांव है’ शो की शूटिंग चंडीगढ़ में चल रही हैं। शो में आस्था की भूमिका निभा रहीं एक्ट्रेस चेतना सिंह ने चंडीगढ़ में अपने शूटिंग अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है जैसे वह अपने बचपन के दिनों में लौट आई हैं।

 

चेतना ने कहा, “चंडीगढ़ मेरे अपने शहर जैसा ही है। मेरा जन्म जालंधर में हुआ, लेकिन मेरा बचपन यहीं बीता। ऐसा लगता है कि मैं फिर से अपने बचपन के दिनों में लौट आई हूं। मुझे लगता है कि रवि दुबे और सरगुन मेहता ने मुंबई को पंजाब में ला दिया है। पंजाब के जो एक्टर मुंबई नहीं आ पाते, उन्होंने भी हमारी बहुत मदद की है।”

 

अपने किरदार के बारे में उन्होंने कहा, “मेरा किरदार आस्था नाम की लड़की का है, जो रजत की बड़ी बहन है। वह थोड़ी आलसी है, लेकिन जो उसके पास है, वह उसी में खुश रहती हैं। इस किरदार में थोड़ा सस्पेंस भी है। मुझे लगता है कि दर्शक आस्था और उसके परिवार से जुड़ाव महसूस करेंगे। आस्था एक होम पार्लर चलाती है।”

 

आस्था की भूमिका निभाने की चुनौतियों के बारे में चेतना ने बताया, ”मेरे लिए ये एक पूरी प्रक्रिया थी। मैं बहुत इमोशनल हूं, लेकिन मेरा किरदार बहुत ही बातूनी। इसलिए उसके साथ तालमेल बिठाना मुश्किल था। हम एक किरदार के साथ बहुत कुछ कर सकते हैं, यह बस समय की बात है। रवि सर और सरगुन मैम ने मुझे आस्था के किरदार को जानने के लिए काफी समय दिया।”

 

एक्ट्रेस ने शूटिंग के अपने अनोखे नियम भी शेयर किए।

 

उन्होंने बताया, ”पहला नियम चॉकलेट डे मनाना है। मैं पहले दिन मिलने वाले हर व्यक्ति को चॉकलेट देती हूं।”

 

‘बादल पे पांव है’ सरगुन और रवि द्वारा बैनर ड्रीमियाता एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के तहत निर्मित हैं।

 

इस शो में अमनदीप सिद्धू बानी की भूमिका में हैं।

 

इसमें लावण्या के किरदार में भाविका चौधरी, पूनम खन्ना के रोल में शेफाली राणा, सतीश अरोड़ा की भूमिका में रमन धाग्गा, चरण के रूप में स्वाति तरार, चेरी के किरदार में असीम खान, बिशन के रोल में सूरज थापर, शिल्पा की भूमिका में मानसी शर्मा, गौरव के रोल में लोकेश बत्ता, मिंटी की भूमिका में गुरनूर सोढ़ी और बलवंत के किरदार में अमन सुधर जैसे कलाकार भी हैं।

 

‘बादल पे पांव है’ सोनी सब पर प्रसारित होता है।

Related Articles

Back to top button