अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न जगहों पर योग शिविर का आयोजन
रिपोर्टर संजय सिंह
नगरा(बलिया) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन विभिन्न जगहों पर किया गया. जहां बुद्धिजीवियों ने योगाभ्यास कर योग के महत्व पर प्रकाश डाला. सरस्वती विद्या मंदिर पर विश्व हिंदू सभा के जिला अध्यक्ष राजीव सिंह चन्देल, जिला संयोजक आईटी विभाग बलिया जयप्रकाश जायसवाल तथा विकास खंड कार्यालय, ब्लाक संसाधन केन्द्र देवढिया नंबर एक प्राथमिक विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों पर प्रशिक्षक द्वारा विभिन्न आसनों के माध्यम से योगाभ्यास कराया गया.
स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों को कर्मचारियों ने योग साधना की. जहां योग प्रशिक्षक के रूप में रामप्रवेश वर्मा वीरेश कुमार रामकृष्ण मौर्य ने अनुलोम विलोम पद्मासन आदि प्राणायाम के माध्यम से सबको योग कराया. इस मौके पर योग शिविर में आए दयाशंकर ने सभी आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. इसी प्रकार विकासखंड के प्रांगण में लोगों ने योग अभ्यास किया. इसी क्रम में विद्युत उपकेंद्र सरस्वती शिशु मंदिर सहित अन्य विद्यालयों में बच्चों व शिक्षको ने योगाभ्यास किया.