भारत-चीन संबंध को सामान्य बनाने की दिशा में कोशिश जारी रहेगी : विदेश मंत्रालय

India-China efforts to normalize relations will continue: External Affairs Ministry

नई दिल्ली, 8 जून : विदेश मंत्रालय ने शनिवार को हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देने के लिए बीजिंग को धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी संवेदनशीलता के आधार पर दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में कोशिश जारी रहेगी।

 

 

 

 

 

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने बुधवार को बीजिंग में मीडिया ब्रीफिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को चुनाव में जीत पर बधाई दी थी।

 

 

 

 

प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, “स्वस्थ और स्थिर चीन-भारत संबंध दोनों देशों के हित में है। यह क्षेत्र और इससे परे शांति तथा विकास के लिए अनुकूल है।”

 

 

 

 

उन्होंने आगे कहा कि चीन दोनों देशों और लोगों के मौलिक हितों को ध्यान में रखते हुए भारत के साथ काम करने के लिए तैयार है।

 

 

 

 

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने शनिवार को चीनी विदेश मंत्रालय (एमएफए) को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया।

 

 

 

 

 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी चुनावी जीत पर बधाई देने के लिए चीन के विदेश मंत्रालय का धन्यवाद। आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी संवेदनशीलता के आधार पर भारत-चीन संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में कोशिश जारी रहेगी।”

 

 

 

 

 

बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में भारत में चीन के नए राजदूत जू फेइहोंग ने भी चुनावों में भाजपा-एनडीए की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी।

Related Articles

Back to top button