ज्ञानपुर नहर प्रखंड कार्यालय पर किसान नेताओं का धरना-प्रदर्शन
तीन दिन के अंदर जलापूर्ति करने का दिया अल्टीमेटम अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन पर बैठने की दी चेतावनी
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। उत्तर प्रदेश किसान सभा, अखिल भारतीय किसान सभा व आल इंडिया अग्रगामी किसान सभा के संयुक्त तत्वावधान में किसान नेताओं ने सोमवार को अधिशासी अभियंता ज्ञानपुर नहर प्रखंड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। जहां पर उनके द्वारा ज्ञानपुर नहर व भदोही रजवाहा समेत सभी माइनरों में जलापूर्ति करने की मांग की।
इस अवसर पर किसान नेताओं ने विभाग कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। साथ ही किसान नेताओं ने विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बरसात न होने के कारण जनपद में भयंकर सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गई है। लेकिन इसके बावजूद भी ज्ञानपुर नगर प्रखंड द्वारा अभी तक ज्ञानपुर नहर व भदोही रजवाहा समेत माइनरों में जलापूर्ति नहीं की गई। जिसकी वजह से किसान अपने खेतों में धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में नहर विभाग को चाहिए कि वह नहर व माइनरों में अनवरत रुप से जलापूर्ति कराएं। जो बेहद जरूरी है ताकि किसान धान की रोपाई कर सकें। किसान नेताओं ने नहर विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विभाग द्वारा 3 दिन के अंदर जलापूर्ति नहीं कराई गई तो जलापूर्ति के लिए विभाग कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
इस मौके पर इंद्रदेव पाल, सुशील कुमार श्रीवास्तव, भुलाल पाल, ज्ञानप्रकाश प्रजापति, रामजीत यादव, बनारसी सोनकर, जगन्नाथ मौर्य, राजेंद्र प्रसाद कन्नौजिया, प्रेम बहादुर, पंधारी यादव, कबूतरा देवी, हृदय लाल यादव व बेचूलाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।