बांसगांव के मत के अपमान की न्यायिक लड़ाई पूरे दमखम से लडूंगा :सदल प्रसाद
I will fight the judicial battle of insulting the vote of Bansgaon with all my might: Sadal Prasad
रिपोर्ट:रोशन लाल
गोरखपुर जिला के बांसगांव लोकसभा के गठबंधन के प्रत्याशी सदल प्रसाद कौड़ीराम के देउरबीर में संदीप गोरखपुरी के आवास पर काँग्रेस की समीक्षा बैठक में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये कहा कि बांसगांव में जनता खुद चुनाव लड़ रही थी। सत्ता पक्ष के खिलाफ विरोधी लहर साफ -साफ क्षेत्र में दिख रही थी । दिल्ली में काँग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को मतगणना से संबंधित पूरी जानकारी दे दी गई है।
मै बांसगांव लोकसभा की सभी सम्मानित जनता को हृदय से धन्यवाद देता हूँ और साथ ही उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूँ कि उनके मत के सम्मान की न्यायिक लड़ाई पूर्ण रूप से लड़ी जायेगी।
इस अवसर पर काँग्रेस की जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने बताया कि काँग्रेस पार्टी मतदाताओं ने जिस प्रकार से काँग्रेस की नीतियों पर विश्वास जताया हैं उसके लिये काँग्रेस 11जून से 15,जून तक धन्यवाद यात्रा निकालेगी।
हमारे प्रत्याशी सदल प्रसाद मतदाताओं से मिलकर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करेंगे जिसके लिये काँग्रेस के कार्यकर्ताओं में उत्साह है।इस अवसर पर संदीप गोरखपुरी ,रंगनाथ त्रिपाठी ,गोपाल पांडे ,पूनम आजाद (पूर्व प्रत्याशी विधानसभा बांसगांव ),सूरज यादव (यूथ जिलाध्यक्ष ),सचिंद्रनाथ तिवारी ,बालमुकुंद मौर्या ,जीतबंधन तिवारी ,एडवोकेट सतीश ,विजय कुमार राय सहित दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।