न्यूनतम मूल्य पर उच्च गुणवत्ता के परिधान मिलेंगे, कोटवा आजमगढ़ में
Azamgarh News
आजमगढ़: पीटू पीटू गार्ब ट्रेडिंग एंड कंपनी कोटवा आजमगढ़ का उद्घाटन मंगलवार को पूर्व मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने फीता काटकर किया मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि पीटू पीटू ट्रेडिंग एंड कंपनी के खुलने से जनपद के लोगों को न्यूनतम मूल्य पर गुणवत्ता युक्त परिधान मिलेंगे, जिससे जनपद वासियो को लाभ मिलेगा।
विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी डॉ आराधना त्रिपाठी ने कहा कि क्षेत्र व जनपद वासियों के लिए एक बढ़िया पहल है लेकिन इस कंपनी को व्यवसाय के साथ-साथ सेवा भाव से भी जोड़ा जाय ।कंपनी के डायरेक्टर अंजना सिंह व प्रतिमा यादव ने बताया कि कंपनी का मुख्य उद्देश्य जन-जन, जगह-जगह ,मौसम, रीति-रिवाज़, त्योहार, उत्सव आदि के अनुसार लोगों को न्यूनतम मूल्य पर उच्च गुणवत्ता के परिधान( कुर्ता सेट, कुर्ती, गाउन, लहंगा, जींस, जैकेट, स्वेटर, मफ़लर, विंटर इनर, टोपी, शॉक्स, शेरवानी, कुर्ता, सूट, ट्रैक सूट, सदरी, ब्लेजर आदि) उपलब्ध कराने की व्यस्था है, जिसका उद्देश्य इस कंपनी के माध्यम से लोगों की सेवा करना है।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह , कंप्यूटर ऑपरेटर रमेश कुमार सरोज, एडीओ पंचायत श्रवण कुमार,वरिष्ठ सहायक रामदुलार ,वरिष्ठ सहायक अमित तिवारी, खंड प्रेरक अजय सिंह, दयानंद सिंह तकनीकी सहायक बृजमोहन शर्मा ,,रामाश्रय यादव, अग्निवेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी प्रधान संघ जाहिद खान, प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष जिया लाल यादव ,प्रधान इकबाल उर्फ चुन्नू, मंतोष यादव , जुल्मधारी यादव,प्रधान अरविंद यादव उर्फ पिंटू ,संतोष कुमार, प्रधान गुफरान ,कमल सिंह प्रेमचंद जैसवार, वीर बहादुर, संजय कनौजिया, जितेंद्र सिंह, सुबास यादव ,ग्राम रोजगार सेवक जितेंद्र कुमार गोंड़, रामअवतार स्नेही, राधेश्याम कुमार ,जनार्दन कनौजिया, सुनील यादव आदि लोग उपस्थित थे।