आजमगढ़:सदैव याद रहेगा आज दूर हो रहे सहायक का मृदुल व्यवहार

रिपोर्ट:राकेश चतुर्वेदी

मेंहनगर/आजमगढ़:वर्षों से राजस्व विभाग में सेवारत रहते हुए फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु सदैव तत्पर रहने वाले कार्यालय में तैनात बुजुर्ग रजिस्टार कानूनगो के सेवानिवृत्ति के अवसर पर उनके विदाई समारोह में उपस्थित तहसील अधिकारी व सहकर्मियों की आंखें सजल हो गईं। मंगलवार को देरशाम तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम रामानुज शुक्ला ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज सेवा कार्य से निवृत्त हो रहे प्रेमचंद कुशल व्यवहार, कार्यशैली के साथ ही इनकी मेहनत और ईमानदारी की स्नेहिल स्मृति मन में सदैव जिंदा रहेगी।श्री शुक्ला ने कहा कि हमें उनके आदर्शों को अपनाने व अनुभवों को आगे भी जनहित में सेवाभाव को हम सभी के सहयोग हेतु देते रहेंगे। अंत में मुख्य अतिथि ने सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम प्रदान करते उनका आभार व्यक्त किया। एसडीएम की तत्परता से उक्त कर्मचारी के सभी देयों का भुगतान कर दिया गया।इस मौके पर कार्यालय के लोगों ने बुके और शाल और अन्य पटल के सहकर्मियों ने उन्हें रामचरित मानस और छड़ी सौंपते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान राजस्व निरीक्षक रमाशंकर यादव , तहसील अध्यक्ष अजय सिंह, पंकज कुमार सिंह,सतेंद्र दीक्षित, राकेश कन्नौजिया, देवेंद्र राम, अमित तिवारी , अतुल पांडेय, विपिन पांडेय, कल्पनाथ मौर्य ,दिलीप कुमार आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button