Azamgarh :चोरी में वांछित अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार
चोरी में वांछित अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
वादी राजेन्द्र प्रजापति पुत्र स्व0 लालसा प्रजापति निवासी बुढ़ावेहिसामुद्दीनपुर (समधीपुर) थाना महराजगंज आजमगढ़ द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा आवेदक व उसके पड़ोसी की भैंस चोरी कर लिया गया ने के सम्बन्ध में तहरीर दिया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 32/25 धारा 303(2) बीएनएस बनाम 1. अज्ञात के पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना उ0नि0 अकीक अहमद द्वारा सम्पादित की जा रही है ।
आज शनिवार को उ0नि0 अकीक अहमद मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में सम्बन्धित चोरी हुई भैंसो को चोरी करने वाला अभियुक्त अजय कुमार नोना पुत्र सोमारू नोना निवासी कुलहना मऊ थाना बक्शा जिला जौनपुर उम्र 20 वर्ष को चोरी भैंस को बेंचकर प्राप्त हुआ पैसे में से 1300 रुपये व 01 अदद अवैध तमंचा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ परशुरामपुर पुलिया के पास समय करीब 01.30 बजे हिरासत पुलिस लिया गया। बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 81/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।