ब्रेकिंग आजमगढ:अज्ञात कारणों से लगी आग में दो घर बुरी तरह जले,घर में रखे सभी सामान जलकर खाक हजारों की क्षति
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली के अंतर्गत चंगईपुर नरवार गांव में आज सुबह लगभग 10:30 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई आज दो घरों सास और बहू के घरों को पूरी तरह जलाकर खाक कर दिया जिसमें घर में रखे हुए सभी सामान जलकर खाक हो गए जिसमें लगभग ₹65000 का नुकसान बताया जा रहा है l
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंगई पुर नरवर गांव के रहने वाले मगन हरिजन अपनी मां शारदा देवी पत्नी स्वर्गीय रामकिशन से अलग होकर अपना अलग मकान बनाकर रहते थे दोनों लोगों का मकान टिन व झोपड़ी का था जिसमें अज्ञात कारणों से आग लग जाने के कारण सब कुछ जलकर खाक हो गया जिस समय यह आग लगी उस समय केवल सास व बहू दोनों ही घर पर थे बाकी लोग घर के बाहर अपने अपने कार्य में लगे थे आग लगने की सूचना गांव में पहुंचे तो सभी लोग मिलकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे वही तत्काल कोतवाली को सूचना दी गई तो मौके पर प्रशासन व लेखपाल भी पहुंचे जो कि जले हुए सामानों का आकलन कर रहे थे लगभग ₹65000 का नुकसान बताए l जिसमें शारदा देवी एक छोटी सी दुकान भी चलाते थे जिनका नुकसान लगभग ₹32000 का आकलन किया गया वहीं सीमा देवी पत्नी मगन के मकान के जले हुए सामानों की कीमत लगभग 35000 बताई जा रही है l ग्राम प्रधान का कहना है कि दोनों ही परिवार अत्यंत ही गरीब हैं उनके आवास के लिए वीडियो साहब से बात की गई है जैसे ही आवास आएगा उनको आवास दिया जाएगाl