घोसी नगर के करीमुद्दीनपुर स्थित ग्लोबल स्पोकन इंग्लिश इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता के बिजेताओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी।घोसी नगर के करीमुद्दीनपुर स्थित जीबी इंगलिश इंस्टीच्यूट मे मुख्य अतिथियों एसडीएम न्याययिक राजेश अग्रवाल एवं सीओ दिनेश दत्त मिश्रा की उपस्थिति मे अंग्रेजी स्पीकिंग मे स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार के रूप में फैजान अहमद 98.75 अंक को साईकिल दिया गया।
संस्थान के निदेशक गुलाम नाही के मार्गदर्शन में आयोजित प्रतियोगिता में फैजान अहमद98.75 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया और एक साइकिल, सैयद अहतेशामुद्दीन 97 अंक द्वितीय स्थान, नजरूल अंसारी 95 अंक तृतीय ,वसीम अहमद 94.5 अंक चतुर्थ, वारिस अली 94 अंक पंचम, शादान रिज़वी 89.25 अंक छठा , अकबर अली 87.75 अंक सातवा, मोहम्मद दिलशान 87.5 अंक आठवा स्थान प्राप्त किया। जिनको अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथियों ने छात्रों के आत्मविश्वास और प्रवाह की सराहना करते हुए अंग्रेजी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। खुर्शीद अहमद ने छात्रों की सफलता पर गर्व व्यक्त किया और भविष्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में संस्थान को और मेहनत कर संस्थान को और उचाई पर ले जाने की बात कही।इस अवसर पर निदेशक गुलाम नाही, आकीब सिद्दीकी, खुर्शीद खान आदि उपस्थिति रहे।