Ballia : बंद मकान में चोरी, दो के खिलाफ मुकदमा
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बैरिया, बलिया : ताला बन्द घर में घुसकर चोरों ने 20 हजार नगदी, गहने, गैस सिलेंडर व अन्य सामान पार कर दिया। मामले में बैरिया थाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धारा 380 आईपीसी का मामला दर्ज किया गया है।
एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि मोहम्मद इरशाद निवासी माधव मिश्रा के टोला थाना बैरिया ने तहरीर देकर बताया कि वह मार्च महीने में दिल्ली गया था। 20 अप्रैल को घर लौटा तो उसका सामान पैसे और गहने गायब थे।
उसने पता किया तो ज्ञात हुआ कि मोहम्मद फिरोज व रमेश यादव (निवासी माधव मिश्रा के टोला) ने चोरी किया है। इसकी पंचायत गांव में कई दिनों तक की गई। दोनों ने सामान लौटने का वादा किया था, किंतु सामान नहीं लौटाया। पीड़ित ने सोमवार को थाने में तहरीर दिया। जांचोंपरान्त दोनों लोगों पर चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।